चंदौली जिले को मिली 15 नयी एंबुलेंस, डीएम ने झंडी दिखाकर किया रवाना
विकसित भारत संकल्प यात्रा का चल रहा कार्यक्रम
सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का हो रहा गुणगान
पात्र व्यक्तियों को किया जा रहा है लाभान्वित
नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन
चंदौली जिले में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरेज गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज जनपद के विकास खण्ड सकलडीहा के ग्राम पंचायत बहबलपुर, चांदपुर, विकास खण्ड शहाबगंज के ग्राम पंचायत राममाड़ो व लटांव, विकास खण्ड चकिया के ग्राम पंचायत छुछाड़, हिनौता दक्षिण, नियामताबाद के ग्राम पंचायत नाथूपुर, पुरैनी व विकास खण्ड बरहनी के ग्राम पंचायत बगही कुम्भापुर व नरायनपुर में लोगों को एलईडी वैन के माध्यम जन जागरूकता का कार्यक्रम कराया गया।
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद के लिये हर्ष का दिन है 102/108 की 15 एम्बुलेंस शासन से मिली हैं, जिसको आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा रहा है, ताकि जिले के मरीजों की सेवाओं के लिए ये 24 घंटे उपलब्ध रहें।
जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि अगले 25 वर्षों को अमृत काल कहते हुए 2047 में एक विकसित भारत डेवलप मिशन कैसे बन कर आयेगा। इस सपने को साकार करने के लिए संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इस संकल्प यात्रा में जनपद में प्रतिदिन 6 एलईडी वैन के माध्यम से ग्राम पंचायतो को संकल्प यात्रा से जोड़ा जा रहा है। प्रधानमंत्री जी का संदेश जनमानस में लेकर जाती है। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाता है। जो लोग लाभ प्राप्त किए हैं, उनसे उनकी जानकारी साझा की जाती है एवं जो लोग अभी तक वंचित हैं, उन लोगों को संबंधित स्टॉल के माध्यम से फॉर्म भर कर दें, और योजना का लाभ लें।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में ड्रोन के माध्यम से तरल उर्वरक का छिड़काव किया जा रहा है। इसका भी प्रदर्शन किया जा रहा है। साथ ही बैंक के स्टॉल ग्राम विकास विभाग के स्टॉल समाज कल्याण के स्टॉल स्वास्थ्य विभाग का स्टाल आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने हेतु गांव-गांव तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी का संदेश वैन के माध्यम से सजीव प्रसारण देखा व सुना गया। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को योजनाओं की जानकारी देने एवं पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यह है कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को सरकार की संचालित योजनाओं से जोड़ना और उसे उससे लाभान्वित करना है। इस क्रम में लाभार्थियों को मौके पर ही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
इस दौरान पूर्व में लाभ प्राप्त किए लाभार्थियों के जीवन स्तर में कितना सुधार आया। इस संबंध में उनके अनुभव भी साझा किए गए। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभार्थियों के जीवन स्तर में कितना सुधार हुआ "उनकी कहानी उनकी जुबानी" के क्रम में उनके अनुभव को भी उपस्थित लोगों ने सुना।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनपद में कुल एलईडी वैन के माध्यम से प्रतिदिन ग्राम पंचायतों में केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जन मानस को जानकारी दी जा रही है, जिससे कि समाज के वंचित लोगों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके और वह इस योजना से जुड़कर लाभान्वित हो। साथ ही मौके पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में ड्रोन से नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन व सफल छिड़काव किया गया।
इस मौके पर एलईडी वैन के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकी योजनाओं की जानकारी उपस्थित जन समुदाय को दी गयी, जिसको भारी संख्या में उपस्थित जनमानस ने देखा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*