छापेमारी अभियान में 15 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त, 70 दुकानों पर कार्रवाई
प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ बड़ा अभियान
70 दुकानों पर छापेमारी से मची खलबली
14500 रुपये जुर्माने की वसूली
चंदौली जिले के मुगलसराय के आसपास के कस्बों, बाजारों में धड़ल्ले से प्रतिबंधित पॉलीथिन की बिक्री और उसमें सामान रखकर दुकानदार दे रहे हैं। इस पर कड़ाई से रोक लगाने के लिए शनिवार को एसडीएम एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर नगर में अभियान चलाया गया।
आपको बता दें कि इस दौरान नपा के अधिकारियों ने तकरीबन 70 दुकानों पर छापेमारी कर करीब 15 किलो पालीथिन जब्त किए और दुकानदारों पर 14500 का जुर्माना लगाया। इससे दुकानदारों में खलबली मची हुई है। जिले और नगर में प्रतिबंधित पालीथिन पर लंबे समय से रोक है। इसके बाद भी ठेला खोमचा, सब्जी मंडी से लेकर मिठाई, चाय पान की दुकानों पर प्रतिबंधित पालीथिन में सामान दिया जा रहा है। वहीं बड़े थोक दुकानदार उसे फुटकर में बेच रहे हैं। इसे देखते हुए अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर अभियान चलाया गया।
बताते चलें कि ईओ अविनाश कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित पालीथिन पर सख्ती से रोक है। इसका इस्तेमाल और बेचेन वाले दुकानदारों को खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोगों को जागरूक करने के साथ ही कड़ी चेतावनी दी गई है।यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। शासन की ओर से 50 माइक्रान की पालीथिन का उपयोग प्रतिबंधित है। इसके बाद भी उसे धड़ल्ले से दुकानदार प्रयोग कर रहे हैं।
इस संबंध में ईओ अविनाश कुमार ने बताया कि नगरीय इलाके में दुकानों, ढाबों, सब्जी मंडी में इस पालीथिन के उपयोग की शिकायत मिल रही थी। इस क्रम में अभियान चलाकर कार्रवाई करने के साथ ही दुकानों को चेतावनी दी गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*