जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस अधीक्षक ने गांधी जयंती पर मातहतों को दिलायी शपथ, राष्ट्रध्वज को दी गयी सलामी

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि स्वच्छता को हमें अपने जीवन में अपनाना होगा। जो घर, आंगन तक ही सीमित न रहकर हमारे मन व कर्म मे भी हो।
 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री को माल्यार्पण

कर्मचारियों को निष्ठापूर्वक दायित्वों के निर्वहन का पढ़ाया पाठ

  सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने की दिलाई गई शपथ


चंदौली जिले में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 154वीं जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा पुलिस लाईन चन्दौली में ध्वजारोहण व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए याद किया।
 सलामी के उपरांत सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन चरित्र तथा उनके द्वारा दिखाये गये सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने, उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया गया।

Mahatma Gandhi SP Chandauli

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि स्वच्छता को हमें अपने जीवन में अपनाना होगा। जो घर, आंगन तक ही सीमित न रहकर हमारे मन व कर्म मे भी हो। गरीब व असहाय लोगों के प्रति उदारता एवं सहानुभूति के साथ उनका आदर सत्कार करें। ईश्वर नें हम सबको यह अवसर दिया है कि हम सब ऐसे सभी लोगों की सेवा कर सकें। यह वर्दी हम सबकी शान है और सदैव इसकी गरिमा को बरकरार रखना हम सबका प्रथम कर्तव्य है। हमें अपने कर्तव्य को सर्वोपरि रखते हुए पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से प्रत्येक व्यक्ति की सहायता व सहयोग करना है। ऐसे महान व्यक्तित्व का सपना तभी पूर्ण होगा जब हम सब शांति, अहिंसा, सत्य, समानता, महिलाओं के प्रति सम्मान जैसे आदर्शों पर चलेंगे।

Mahatma Gandhi SP Chandauli
इसके बाद कप्तान ने उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी को राष्ट्रीय एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने एवं सत्यनिष्ठा के साथ कर्तव्य निर्वहन  व सदैव की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अंगवस्त्र वितरित कर सम्मानित किया गया।

Mahatma Gandhi SP Chandauli
   जनपद के प्रत्येक थाना व पुलिस के कार्यालयों पर भी सम्बन्धित अधिकारियों व प्रभारियों द्वारा ध्वजारोहण व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र का अनावरण करते हुए हर्षोल्लास के साथ गांधी जयंती मनायी गयी एवं लोगों को शपथ दिलाई गयी।

Mahatma Gandhi SP Chandauli

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*