जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिहार प्रांत के 156 ट्रक मालिकों की करतूत, परिवहन विभाग को लगा रहे करोड़ों का चूना

अब विभाग द्वारा इस मामले में पड़ोसी राज्य के  जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी से संपर्क कर उनसे कर वसूली करने की कार्यवाही शुरू की जा रही है।
 

अब की जा रही है टैक्स वसूली की कोशिश

एआरटीओ ने बनायी 156 मालिकों की लिस्ट

पौने चार करोड़ का राजस्व है बाकी

जानिए क्या है पूरा मामला

चंदौली जिले के ARTO प्रशासन द्वारा चार्ज लेने के बाद टैक्स चोरी करने वाले कमर्शियल ट्रक  वाहन के मालिकों की तलाश शुरू कर दी गई है। इस दौरान बिहार प्रांत के भभुआ जिले के 156 ट्रकों द्वारा रोड टैक्स न दिए जाने के कारण जनपद के 3 करोड़ 87 लाख रुपए का कर बकाया पकड़ लिया है। इसके कारण नवागत एआरटीओ प्रशासन सर्वेश कुमार गौतम ने फाइलों को खंगाल कर संबंधित वाहन स्वामियों को नोटिस देने और रकम वसूलने की तैयारी कर दी है ।

बता दें कि चंदौली जिले में निवासी  बन कर कई ट्रक मालिकों द्वारा यहां किराएदारी लिखकर ट्रक का नंबर लेने  का मामला सामने आया है, जिसमें ट्रक मालिक का पता आधार पर बिहार प्रांत के भभुआ जिले का है और टेंपरेरी पता चंदौली जिले का दिखाकर ट्रकों का ट्रांसफर  कराया गया है, लेकिन 2 साल टैक्स जमा करने के बाद अब ये ट्रक मालिक टैक्स न जमा कर रहे हैं।

arto chandauli action

इस मामले के सामने आने पर जब इस मामले की तहकीकात  सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सर्वेश कुमार गौतम द्वारा की गई , तो पता चला कि 156 ऐसे ट्रक मालिक हैं, जो कि बिहार के बार्डर के जिले का होने का फायदा उठाने की कोशिश की। इनके द्वारा स्थाई पता बिहार प्रांत के भभुआ जिले का लगा  है और टेंपरेरी पता किराएदारी के नाम पर चंदौली का है। ये चंदौली जिले से गाड़ियों का नंबर लगाया है। ऐसी गाड़ियों के एक साल या 2 साल टैक्स जमा करके आगे गाड़ियों का टैक्स नहीं जमा किया जा रहा है। जिसमें पते की जांच की जा रही है तो उस पते पर कोई नहीं मिला है और अब परमानेंट पते पर उनकी तलाश की जाने  वाली है।  

अब विभाग द्वारा इस मामले में पड़ोसी राज्य के  जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी से संपर्क कर उनसे कर वसूली करने की कार्यवाही शुरू की जा रही है।

इस संबंध में सहायक परिवहन सम्भागीय अधिकारी  प्रशासन सर्वेश कुमार गौतम ने बताया कि जब टैक्स बकाया की लिस्ट देखी गई तो सबसे ज्यादा ऐसी गाड़ियां पाई गई जिनमें पता दो जगह के होने के कारण इनका टैक्स नहीं जमा हो रहा था । जब इसकी छानबीन की गई तो टेंपरेरी पते पर कोई भी ट्रक स्वामी नहीं मिला है और ना ही स्थाई पते पर ही उनका पता चल रहा है।

सर्वेश कुमार गौतम ने बताया कि अब ऐसे 156 ट्रक मालिकों की तलाश अब फाइनेंस कंपनियां से किया जाएगा और यदि उनसे भी बात नहीं बनी तो इन ट्रक मालिकों के खिलाफ पड़ोसी प्रांत की जिला अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी के माध्यम से कार्रवाई करायी जाएगी। जब तब टैक्स नहीं  जमा होता है तब तक संबंधित ट्रक मालिकों के खिलाफ राजस्व विभाग के माध्यम से कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*