जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जारी रहेगा सघन टिकट चेकिंग अभियान, रेल मंडल में 1850 से अधिक रेलयात्री पकड़े गए

वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधांशु रंजन के नेतृत्व में पूरे मंडल के सभी रेल खण्डों में चले मेगा ड्राइव के दौरान शाम तक बिना टिकट या उचित प्राधिकार के यात्रा वाले 1850 से अधिक व्यक्तियों को पकड़ा गया।
 

डीडीयू मंडल में मेगा ड्राइव में 1850 अधिक लोग अरेस्ट

उचित टिकट लेकर ही रेल यात्रा करने की अपील

11 लाख रुपये से अधिक का राजस्व वसूला

देखें चेकिंग अभियान की तस्वीरें

चंदौली पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में बिना टिकट या बिना उचित श्रेणी के टिकट पर रेल यात्रा करने वालो रेल यात्रियों पर लगाम लगाने के साथ साथ यात्री जागरूकता हेतु लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान जारी रखते हुए डीडीयू मंडल द्वारा दिनांक 21 मई 2024 दिन मंगलवार को दिनभर टिकट चेकिंग का मेगा ड्राइव चलाया गया। जिसमें पौने दो हजार रेल यात्रियों को पकड़कर जुर्माना वसूला गया।

special checking abhiyan

बताया जा रहा है कि वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधांशु रंजन के नेतृत्व में पूरे मंडल के सभी रेल खण्डों में चले मेगा ड्राइव के दौरान शाम तक बिना टिकट या उचित प्राधिकार के यात्रा वाले 1850 से अधिक व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनसे जुर्माने के रूप में लगभग 11 लाख रुपये से अधिक का राजस्व वसूला गया।

special checking abhiyan

इस मेगा टिकट चेकिंग ड्राइव में डीडीयू मंडल के सभी वाणिज्य अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में टिकट चेकिंग कर्मी व आरपीएफ कर्मी तैनात रहे। अलग-अलग विशेष टिकट चेकिंग दस्ते बनाकर मंडल में सभी दिशाओं से आवागमन वाली ट्रेनों में तथा स्टेशनों के प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज, प्रवेश व निकास आदि जगहों पर पूरी किलेबंदी के साथ सघन टिकट जांच की गई। विशेष कर पैसेंजर ट्रेनों, इंटरसिटी ट्रेनों तथा अनारक्षित श्रेणी के कोच में गहन टिकट चेकिंग की गई। अभियान के दौरान टिकट काउंटरों पर बढ़ी हुई भीड़ देखी गई और यात्रियों में टिकट लेकर यात्रा करने के प्रति जागरूकता का प्रसार हुआ।

इस तरह के मेगा टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेंगे। यात्रियों से अनुरोध है कि बिना टिकट कभी भी रेल यात्रा न करें। यह दंडनीय है। रेलवे का सहयोग करें और सभी की सुविधा हेतु सदैव रेल टिकट लेकर चयनित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*