जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दीपावली के दौरान जिले को मिले 19 नए ग्राम पंचायत अधिकारी, जल्द ही गांवों में होगी तैनाती

8 ग्राम पंचायत अधिकारियों ने जनपद में जॉइनिंग भी कर लिए है। शेष ग्राम पंचायत अधिकारी दीपावली की छुट्टी के बाद जॉइनिंग कर जिले के विकास को एक नया रूप देने की कोशिस करेंगे।
 

734 ग्राम पंचायतों में हैं केवल 64 ग्राम पंचायत अधिकारी

36 ग्राम विकास अधिकारियों के पास भी है चार्ज

एक-एक कर्मचारी के जिम्मे हैं आधा दर्जन गांव

चंदौली जिले के ग्राम पंचायत विभाग ने गांवों में विकास की गति को तेज करने के लिए और अधिक अधिकारियों की तैनाती कर रही है। अब प्रदेश सरकार ने चंदौली जनपद को 19 नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारी दिए हैं, जिनकी जल्द ही गांवों में तैनाती की जाएगी। नए ग्राम पंचायत अधिकारियों के आने से कई गांवों के ग्रामवासियों को राहत मिलेगी। 

कहा जा रहा है कि जिले में 19 नए और नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों से जिले की विकास की गति तेज होने के साथ-साथ गांव में भी विकास की मानिटरिंग सही तरीके से होगी और रुके हुए कार्य जल्दी-जल्दी होने लगेंगे।

बता दें कि जिले में कुल 734 ग्राम पंचायतें हैं, जिनके विकास की जिम्मेदारी 734 ग्राम प्रधान के साथ-साथ केवल 45 ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ लगभग 36 ग्राम विकास अधिकारियों के कंधे पर दिया गया है। इससे गांवों के विकास कार्यों की निगरानी में दिक्कतें आती हैं।

दीपावली के अवसर पर जनपद में कुल नए 19 ग्राम पंचायत अधिकारियों की नई तैनाती की गई है। जिनके नाम इस प्रकार है साजन पाल, राहुल कुमार गौतम, अमित कुमार, पुनीत कुमार, विकास यादव, सुशील कुमार, सत्यार्थ प्रकाश सिंह, प्रशांत यादव, निलेश मिश्रा, दीपेंद्र सिंह, कमलेश यादव, रजनीश कुमार यादव, विशाल गुप्ता, राहुल कुमार, सुधाकर पटेल, नेहा पाल, काजल, अजय कुमार तथा समेंद्र कुमार के नाम शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि 8 ग्राम पंचायत अधिकारियों ने जनपद में जॉइनिंग भी कर लिए है। शेष ग्राम पंचायत अधिकारी दीपावली की छुट्टी के बाद जॉइनिंग कर जिले के विकास को एक नया रूप देने की कोशिस करेंगे।

इस संबंध में डीपीआरओ नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में 19 नए ग्राम पंचायत अधिकारियों की नियुक्ति हुई है, जिसमें आठ ग्राम पंचायत अधिकारी दीपावली की छुट्टी से पूर्व अपनी ज्वाइनिंग कर ली है, शेष जल्द ही ज्वाइन कर लेंगे। अब नए ग्राम पंचायत अधिकारी के आने के बाद ग्राम पंचायत के कार्यों में भी विकास की गति बढ़ेगी।

वही जिला पंचायत राज अधिकारी ने यह भी बताया कि विभाग द्वारा ग्राम सभाओं की समस्याओं को सुनने तथा उसके निस्तारण का कार्य किया जा रहा है। अब नए कर्मचारियों के आने से ग्राम सभाओं के साथ-साथ जिले के भी विकास की गति में तेजी आएगी।
 अब देखना है कि इन 19 पंचायत अधिकारियों को जिले में किन जगहों में तैनाती मिलती है और उनके कार्य से ग्राम सभा और जिले को को किस तरह का फायदा मिलता है। वहीं ये नए कर्मचारी जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज श्रीवास्तव की उम्मीदों पर कितने खरे उतरते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*