जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले के 191 बेरोजगारों को मिली नौकरी, जानिए किसको कहां मिला मौका

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कैलाश आचार्य जी माननीय विधायक चकिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष काशी नाथ सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र श्रीवास्तव शामिल रहे।
 

चकिया में ब्लॉक लेवल का रोजगार मेला

कई कंपनी के अफसरों ने किया सिलेक्शन

191 नौजवानों को मिल गयी नई नौकरी

चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में आयोजित हुए रोजगार मेले में 468 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया । जिसमें से 191 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर प्रदान किया गया है।

बताते चले की जिलाधिकारी की पहल पर विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन चकिया के महिला महाविद्यालय परिसर चकिया में आयोजित किया गया था। इस रोजगार मेले में 468 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। रोजगार मेले का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कैलाश आचार्य जी माननीय विधायक चकिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष काशी नाथ सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र श्रीवास्तव शामिल रहे।

इस रोजगार मेले में मुख्य रूप से टाटा मोटर्स, बंधन बैंक, उत्कर्ष बैंक, डिक्शन, अमेजॉन गुजरात, सिक्योर सॉल्यूशन, कैरियर विजार्ड, एमआर मैनपॉवर, भारतीय जीवन बीमा निगम, सार्थक एजुकेशन ट्रस्ट, इंटरनेशनल प्राथमिक लिमिटेड, आइसीआइसीआइ बैंक, नवभारत फर्टिलाइजर लाइफ इंश्योरेंस सहित 20 कंपनियों द्वारा कुल 191 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर प्रदान किया गया है। जिसमें उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के 67 अभ्यर्थी को भी जॉब ऑफर प्रदान किया गया है।

इस मौके पर उप जिला अधिकारी चकिया गिरिजेश कुमार गुप्ता, जिला समन्वयक अधिकारी समन्यू महिला महाविद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र द्विवेदी, आनंद कुमार श्रीवास्तव, राजकीय आईटीआई कार्यदेशक अमित कुमार श्रीवास्तव, शशिकांत सिंह, रोजगार मेला प्रभारी अब्दुल, रोशन द्विवेदी, जय नंद यादव व अन्य प्रशिक्षण प्रदाता के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*