जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चोरी की 5 बाइक्स के साथ 2 मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार, मुगलसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता

चंदौली जिले की मुगलसराय पुलिस टीम को इण्डियन इन्स्टीट्यूट तिराहे के पास से सफलता मिली है।  मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मोटर साईकिल चोरी करने वाले गैंग के 02 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।
 

मिर्जापुर, सोनभद्र , चन्दौली, वाराणसी में दर्ज हैं मुकदमें

यूपी की गाड़ियों को बिहार में खपाते हैं ये शातिर चोर

मुगलसराय पुलिस ने दोनो को पकड़ कर भेजा जेल

चंदौली जिले की मुगलसराय पुलिस टीम को इण्डियन इन्स्टीट्यूट तिराहे के पास से सफलता मिली है।  मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मोटर साईकिल चोरी करने वाले गैंग के 02 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । इसके साथ ही चोरी की 05 बाइक बरामद की गई है ।  


बताते चले कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 28.01.2024 को प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह मय हमराह को मुखबिर से सूचना मिली कि मोटरसाईकिल चोरी करने वाले गिरोह के 02 सरगना इण्डियन इन्सटीट्यूट के पीछे चोरी की पीली स्कूटी से चोरी के इरादे से खड़े है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय मय हमराह द्वारा इण्डियन इन्स्टीट्यूट तिराहे पर घेराबन्दी करके एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। 

with 5 stolen bikes
गिरफ्तार अभियुक्तो की पहचान बालकरन चौहान उर्फ बारूद पुत्र कतवारु चौहान निवासी इशरगोड़वा थाना इलिया जनपद चन्दौली उम्र 25 वर्ष रुप में हुई। अभियुक्त के कब्जे से एक पीली स्कूटी व 120-/ रु0 बरामद किया गया तथा अभियुक्त के निशानदेही पर इसके सहयोगी को सपा कार्यालय के पास से  समय करीब 23.50 बजे  गिरफ्तार किया गया।  वही दुसरे गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बृजेश सिह चौहान पुत्र रामअवध चौहान निवासी इशरगोड़वा थाना इलिया जनपद चन्दौली उम्र 38 वर्ष के रुप में हुई। 


पुछताछ  विवरणः-


गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि जो पीले रंग की स्कूटी (बिने नम्बर प्लेट) बरामद हुई वह चोरी की है उसको बी.एच.यू. गेट वाराणसी से वर्ष 2018 में चोरी किया गया था। इसी स्कूटी से हम लोग नम्बर प्लेट बदल कर विभिन्न स्थानों पर चोरी की घटनाओं के अन्जाम देते थे। 


गिरफ्तार अभियुक्त बृजेश ने बताया कि चोरी के गाड़ियों को  मुगलसराय में इकट्ठा करके नम्बर प्लेट बदल कर बिहार ले जाकर बेच देते है तथा उससे मिले पैसे से अपना शौक पुरा करते है।  चोरी की कुछ गाडियां रेलवे ट्रैक पीडीडीयू नगर के किनारे खड़ी करके रखे है। अभियुक्त के बयान पर मौके से जाकर 04 मोटरसाईकिलें बरामद करायी गई । 


अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगो ने मिर्जापुर,सोनभद्र ,चन्दौली, वाराणसी व बिहार से दो पहिया वाहनों को चोरी करके इनके नम्बर प्लेट बदलकर तथा गाडियों के कलर बदल कर बिहार में ले जाकर कम दामों में बेचते है तथा उससे मिले पैसे से अपना शौक पुरा करते है।  


गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 02 स्प्लेण्डर , 02 सुपर स्प्लेण्डर व 01 स्कूटी बरामद की गई है। 


पंजीकृत अभियोग-


मु0अ0सं0 35/2024 धारा 411/414/419/420 भादवि थाना मुगलसराय  जनपद चन्दौली                                                             
             
बरामदगी विवरण 

with 5 stolen bikes
1. चोरी की गई  04 मोटर साइकिल व 01  स्कूटी  
2. 210 रुपये नगद


नाम पता अभियुक्तगण-


1. बालकरन चौहान उर्फ बारूद पुत्र कतवारु चौहान निवासी इशरगोड़वा थाना इलिया जनपद चन्दौली उम्र 25 वर्ष   2.  बृजेश सिह चौहान पुत्र रामअवध चौहान निवासी इशरगोड़वा थाना इलिया जनपद चन्दौली उम्र 38 वर्ष


आपराधिक इतिहास 


1.बालकरन चौहान उर्फ बारूद पुत्र कतवार चौहान निवासी इशरगोड़वा थाना इलिया जनपद चन्दौली उम्र 25 वर्ष
1-मु0अ0सं0 35/2024 चारा 411/414/419/420 भादवि थाना मुगलसराय जनपद
 चन्दौली
2. बृजेश सिह चौहान पुत्र गम अवध चौहान निवासी इशरगोड़वा थाना इलिया जनपद चन्दौली उम्र 38 वर्ष
1.मु०अ०सं० 321/17 धारा 307 भादवि थाना अहरीरा जनपद मिर्जापुर।
2- मु०अ०म० 322/17 धारा 41/411/414/419/420/467/468/471 भादवि थाना 
आहरौरा जनपद मिर्जापुर।
3- मु०अ०म० 323/17 धारा 3/25 Arms Act थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुरा
4- मु०अ०सं० 184/21 धारा 379/411 भादवि थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर।
5. मु०अ०म० 329/22 पारा 379/411/413/414 भादवि थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र।
6. मु०अ०सं० 337/22 चारा 379/411/413/414 भादवि थाना राबर्टसगंज जनपद
सोनभद्र।
7. मु0अ0सं0 35/2024 धारा 411/414/419/420 भादवि थाना मुगलसराय जनपद 
चन्दौली


इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना मुगलसराय प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक हेमन्त कुमार यादव, उप निरीक्षक हरिकेश, हेड कांस्टेबल शशिकान्त यादव, हेड कांस्टेबल अभिषेक दूबे, कांस्टेबल विशाल गिरी, कांस्टेबल मुकेश यादव, कांस्टेबल सतेन्द्र कुमार गुप्ता सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*