जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में आकाशीय बिजली का कहर, दो की दर्दनाक मौत से मचा कोहरा

पहली घटना भगवानपुर गांव की है, जहां 50 वर्षीय साबिर अंसारी खेत की ओर जा रहे थे, तभी तेज गर्जना के साथ गिरी बिजली की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
 

भगवानपुर में खेत जाते समय गिरी बिजली

50 वर्षीय साबिर अंसारी की मौत

माचिया कला गांव में तालाब में स्नान करते अश्वनी दुबे की दर्दनाक मौत

ग्रामीणों में पसरा मातम

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

चंदौली जनपद में सोमवार को सीजन की पहली बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली ने तबाही मचा दी। अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहली घटना भगवानपुर गांव की है, जहां 50 वर्षीय साबिर अंसारी खेत की ओर जा रहे थे, तभी तेज गर्जना के साथ गिरी बिजली की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

 thunder attack

वही दूसरी घटना माचिया कला गांव की है, जहां 21 वर्षीय अश्वनी दुबे तालाब में स्नान कर रहे थे। अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और अश्वनी उसकी चपेट में आ गए। लोगों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

 thunder attack

घटनाओं की सूचना मिलते ही दोनों गांवों में मातम पसर गया। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अश्वनी दुबे के परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पहले घर ले गए, जबकि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

 thunder attack

प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली मौतें प्रशासन और आम जनमानस दोनों के लिए चिंता का विषय हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि बारिश और तूफान के दौरान खुले स्थानों, खेतों या तालाबों में जाने से बचें। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*