धानापुर क्षेत्र के 2 अस्पताल सीज, बिना पंजीकरण के मरीज भर्ती करके कर रहे थे इलाज

न कोई पंजीकरण न कोई अच्छी सुविधा
मरीजों को लूटने के लिए चल रहे मनमाने अस्पताल
बार-बार शिकायत के बाद खुली सीएमओ की नींद तो आनन-फानन में करनी पड़ी कार्रवाई
चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित दो अस्पतालों को डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सीज करने की कार्यवाही की गई है और अन्य अस्पतालों को चेतावनी जारी की गयी है।
बता दें कि धानापुर क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित दो हॉस्पिटल को सीज करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्यवाही की गई है। इन दोनों हॉस्पिटलों के खिलाफ आईजीआरएस के साथ साथ लोगों को द्वारा बार-बार शिकायत की जा रही थी और इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी।

इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा टीम का गठन किया गया था, जिसमें डिप्टी सीएमओ डॉ विजय प्रकाश तथा धानापुर चिकित्सा अधीक्षक रमेश प्रसाद सहित अन्य लोगों की टीम ने धानापुर पुलिस सहित अन्य कर्मचारियों ने मौके पर जाकर कार्रवाई की।
टीम सबसे पहले इंदिरा क्लिनिक पर टीम पहुंची तो वहां क्लीनिक के नाम पर रजिस्ट्रेशन था, लेकिन बगल में अस्पताल संचालित किया जा रहा था, जहां मरीज भर्ती थे। अन्य कार्यवाही को देखकर टीम द्वारा सबसे पहले तो उनसे जरूरी कागजात मांगा गया, लेकिन कोई कागजात नहीं दिखा सके। ऐसी हालत में टीम द्वारा अवैध तरीके से संचालित हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया।
दूसरा छापा मालती हॉस्पिटल पर मारा गया और इसे भी सीज करने की कार्यवाही की गई। उसका रजिस्ट्रेशन न होने के कारण उनके खिलाफ कार्यवाही की गई। इसकी पहले थाने पर भी शिकायत की गई थी, जिस शिकायत के आधार पर कार्रवाई हो गयी। जांच टीम को अस्पताल संचालक द्वारा कोई कागजात ना दिखाए जाने पर अस्पताल में भर्ती मरीजों को अन्यत्र जाकर इलाज कराने तथा उसे सीज करने की कार्यवाही की गई।
वहीं डिप्टी सीएमओ ने सभी अस्पताल संचालकों को 10 दिन के अंदर कागजात प्रस्तुत करने की बात कही है। स्वास्थ्य महकमे की इस कार्रवाई से कई फर्जी तरीके के अस्पताल चलाने वालों में हड़कंप मची हुई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*