जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

2 लाख किसानों के खाते में पहुंची पीएम किसान सम्मान निधि की धनराशि, आप भी चेक कर लें अपना एकाउंट

चंदौली जिला मुख्यालय के कृषि विज्ञान परिसर में मंगलवार की शाम को पीएम किसान सम्मान निधि की धनराशि ट्रांसफर करने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
 

कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर आयोजन

पीएम किसान सम्मान निधि की धनराशि जारी करने का कार्यक्रम

किसानों की आय बढ़ाने के लिए कोशिश कर रही है मोदी सरकार

चंदौली जिला मुख्यालय के कृषि विज्ञान परिसर में मंगलवार की शाम को पीएम किसान सम्मान निधि की धनराशि ट्रांसफर करने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने किसानों को संबोधित करते हुए डबल इंजन सरकार की योजनाओं का बखान किया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। 


इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पद ग्रहण किया है। इसके बाद किसानों से संवाद और सम्मान निधि को ट्रांसफर करने का फैसला किया। कहा कि चंदौली कृषि प्रधान जिला है। यहां धान और गेहूं के साथ सब्जियों की खेती होती है। ऐसे में किसानों के खाते में सम्मान निधि पहुंचने से उन्हें सहूलियत मिलेगी। कहा कि देश को सशक्त बनाने वाले पीएम मोदी का यह फैसला सराहनीय कदम है। भारत विश्व की बड़ी शक्ति बन गया है। इसमें किसानों का योगदान भी अमूल्य हैं। ऐसे में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने हर संभव प्रयास कर रही है। 


इस दौरान राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, राज्यसभा सांसद साधना सिंह, विधायक रमेश जायसवाल, डीएम निखिल टीकाराम फुंडे, सीडीओ एसएन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*