जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

3.07 करोड़ की लागत से पीएमश्री स्कूलों में बनेगी 20 बाल वाटिका, ये है सरकार का उद्देश्य

5 लाख 34 हजार रुपये की लागत से प्रत्येक विद्यालय में बनने वाले इस वाटिका के लिए 40 प्रतिशत धनराशि विभाग को उपलब्ध करा दी गई है।
 

15.34 लाख रुपये की लागत से प्रत्येक स्कूल में होगा निर्माण

पीएमश्री स्कूलों में होगी हाईटेक क्लास और स्मार्ट लैब की सुविधा

40% धनराशि कर दी गयी है जारी

कई जगहों पर निर्माण कार्य की प्रक्रिया हो गयी है प्रारंभ

चंदौली जिले में पीएमश्री योजना में चयनित परिषदीय विद्यालयों में नौनिहालों को ककहरा सिखाने के लिए बाल वाटिका का निर्माण कराया जाएगा। इसके तहत जिले के 20 पीएमश्री विद्यालयों में प्री-स्कूल शिक्षा के लिए अलग से कक्ष तैयार किया जाएगा।

आपको बता दें कि 15 लाख 34 हजार रुपये की लागत से प्रत्येक विद्यालय में बनने वाले इस वाटिका के लिए 40 प्रतिशत धनराशि विभाग को उपलब्ध करा दी गई है। सभी के निर्माण पर लगभग तीन करोड़ छह लाख 80 हजार रुपये खर्च होंगे।

बताते चलें कि जनपद के चहनियां, चकिया, सकलडीहा, शहाबगंज, बरहनी, धानापुर, चंदौली, नौगढ़ व नियामताबाद विकास खंडों में पहले चरण में आठ व दूसरे में 12 परिषदीय विद्यालयों का महत्वाकांक्षी योजना पीएमश्री विद्यालय के रूप में चयनित किया गया है। इन सभी स्कूलों को संवारा जाएगा।

पीएमश्री स्कूल के लिए चयनित स्कूलों में हाईटेक क्लास, आधुनिक लैब, स्मार्ट क्लास, बिल्डिंग, छात्र-छात्राओं के लिए अलग शौचालय, दिव्यांग छात्र- छात्राओं के लिए रैंप, सफाई की व्यवस्था और खेल मैदान की सुविधा उन्नत की जाएगी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*