खनन अधिकारी के कार्यवाही से मचा हड़कंप, अवैध खनन करते हुए 2 JCB को किया सीज

सैयदराजा के भतीजा गांव में अवैध खनन करते पकड़ी गई JCB
सकलडीहा के डेढ़गावा में भी JCB सीज
ट्रैक्टर चालक मौके से फरार
खनन माफियाओं में दहशत का माहौल
चंदौली जनपद के जिला खनन अधिकारी गुलशन कुमार द्वारा लगातार अवैध रूप से खनन करने वाले खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने की कार्रवाई करने का सिलसिला जारी है। बीती रात जहां सैयदराजा थाना के भतीजा गांव से एक जेसीबी को अवैध खनन करते हुए सीज किया, वहीं सकलडीहा थाना के डेढ गावाँ गांव से भी एक जेसीबी को अवैध खनन करते समय पकड़ कर सीज कर दिया। छापेमारी को देखते हुए ट्रैक्टर चालक अपनी गाड़ी को लेकर फरार हो गए वही जेसीबी छोड़कर चालक भी मौके से भाग गए ।

आपको बता दें कि जिला खनन अधिकारी गुलशन कुमार लगातार जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में रात्रि में अवैध खनन करते हुए खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी की कार्रवाई कर रहे हैं, जिसका परिणाम रहा की दर्जनों जेसीबी को जहां सीज करने की करवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है।

छापेमारी के दौरान सैयदराजा थाना के भतीजा गांव में अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी को पकड़ा, वही जेसीबी को पकड़ कर मंडी समिति में खड़ा कर सीज कर दिया। जब खनन अधिकारी मौके पर पहुंचे तो मिट्टी की ढुलाई वाले ट्रैक्टर मौका का फायदा उठाते हुए भाग खड़े हुए और जेसीबी चालक भी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
सकलडीहा थाना क्षेत्र के डेढ़गावाँ में भी अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई हो रही थी जिस पर तड़के छापेमारी करते हुए एक जेसीबी को जप्त करते हुए सीज करने की करवाई खनन अधिकारी द्वारा की गई। छापेमारी के कार्रवाई देख यहां भी ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गए और जेसीबी छोड़कर चालक भी भाग खड़ा हुआ।डेढ़ावल पुलिस चौकी में खनन अधिकारी द्वारा जेसीबी को खड़ा कराया गया।
इस संबंध में खनन अधिकारी ने बताया कि जहां भी अवैध खनन की शिकायत मिल रही है वहां कार्यवाही की जा रही है। यह अभियान लगातार चलता रहेगा। जिले में किसी भी प्रकार की अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शासन के निर्देश पर सभी ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी और खनन में संलिप्त गाड़ियों को सीज करके उनसे जुर्माना वसूला जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*