अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ऐसे जीत सकते हैं 21 हजार तक का पुरस्कार, ऐसे करना होगा अप्लाई
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पुरस्कार पाने के लिए सुनहरा मौका
योगासन पर निबंध एवं योग चित्रकला प्रतियोगिता में करें प्रतिभाग
योगासन प्रतियोगिता में भाग लेने के जान लीजिए तरीके
यहां मिलेगी आपको पूरी जानकारी
चंदौली जिले के क्षेत्रीय आयुर्वेद यूनानी अधिकारी डॉ सरोज शंकर राम ने बताया कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी नागरिक प्रतिभाग कर सकते हैं। इसमें भाग लेने वाले लोगों के पास 21 हजार तक पुरस्कार जीतने का मौका है। इसके लिए अलग अलग प्रतियोगिताओं के हिसाब से स्लोगन, फोटो और वीडियो बनाकर अपलोड करना होगा।
क्षेत्रीय आयुर्वेद यूनानी अधिकारी डॉ सरोज शंकर राम ने कहा कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर निम्न विषयों पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी..
1. निबंध प्रतियोगिता- (योग का मेरे जीवन पर प्रभाव, योग का मानसिक रोगों पर प्रभाव, योग का वैज्ञानिक महत्व, एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग)
2. स्लोगन प्रतियोगिता- स्लोगन न्यूनतम दो अथवा अधिकतम चार लाइन का होना चाहिए, हिंदी भाषा में टाइप किए हुए स्लोगन को पोर्टल पर अपलोड किया जाना होगा।
3. योग चित्रकला प्रतियोगिता- योग पर आधारित पोस्टर (70x56सेमी ) हाथ से बनाकर स्वच्छ एवं साफ फोटो पोर्टल पर अपलोड किया जाना है।
4. योगासन प्रतियोगिता- योगासन का अधिकतम 1 मिनट का वीडियो बनाकर पोर्टल पर अपलोड किया जाना है।
डॉ सरोज शंकर राम ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता को 16 जून 2025 को सायं 5:00 बजे तक http://iyd2025. Com पर अपलोड किया जा सकता है। प्राप्त प्रविष्टियों को समिति द्वारा मूल्यांकन कर पांच विजेता घोषित किए जाएंगे और उन्हें राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।
डॉ सरोज शंकर राम ने कहा कि राज्य स्तर पर चयनित पांच प्रतिभागियों को निम्न अनुसार पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार 21000, द्वितीय पुरस्कार 11000, तृतीय पुरस्कार 5100, चतुर्थ पुरस्कार 2100, पंचम पुरस्कार 1100 निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग प्रतिभाग करें।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






