जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रंग लायी डॉक्टर्स की कोशिशें, 24 ग्राम पंचायतें हुईं टीबी से मुक्त

केंद्र सरकार का लक्ष्य देश को 2025 तक टीबी से मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। इस दिशा में जिला क्षय रोग विभाग तेजी से काम कर रहा।
 

लोकसभा चुनाव के बाद मिलेगा पुरस्कार

कांस्य पदक से सम्मानित होंगी पंचायतें

बरहनी विकास खंड है सबसे आगे

जानिए क्या है सरकार का लक्ष्य

चंदौली जिले के लिए एक अच्छी खबर यह है कि हमारे जिले की 24 ग्राम पंचायतें से टीबी मुक्त हो गई हैं। अब इन सभी ग्राम पंचायतों को लोकसभा चुनाव 2024 के बाद कांस्य पदक से सम्मानित किए जाने की योजना है। साथ ही साथ इन गांवों पर तीन साल तक नजर रखी जाएगी, ताकि फिर से कोई नया मरीज न निकले।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार का लक्ष्य देश को 2025 तक टीबी से मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। इस दिशा में जिला क्षय रोग विभाग तेजी से काम कर रहा। इसका परिणाम है कि पहले चरण में जिले की 734 ग्राम पंचायतों में से 24 ग्राम पंचायतें टीबी हुई। इनमें सर्वाधिक ग्राम पंचायतें विकास खंड बरहनी की हैं।

ऐसे घोषित होती है टीबी मुक्त पंचायतः
टीबी मुक्त पंचायत के लिए छह मानक निर्धारित किए गए हैं। इसमें प्रति हजार आबादी पर 30 मरीजों की जांच का मानक पूरा करना अनिवार्य है। इसके अलावा, प्रति हजार आबादी पर एक मरीज तक पंजीकरण होने, पिछले वर्ष चिन्हित 85 फीसदी टीबी मरीज ठीक हो चुके हों, कम से कम 60 प्रतिशत टीबी मरीजों की ड्रग सॅस्टिविटी की जांच की जा चुकी हो।

ये ग्राम पंचायतें हुई टीबी मुक्त
चंदौली जिले में भदखरी, भुआलपुर, डैना, दैथा, कथकहनी, लक्ष्मनपुर, मानिकपुर सानी, पोखर, मुस्तफापुर, ऐलही, सिकंदरपुर, खौनपुर, सिकरौरा कला, जियनपुर, कोहड़ा, इंद्रपुरवा, बसाढ़ी, सुल्तानपुर, कुढ़कला, सहजौर, छोटी सराय, शमशेरपुर, जयमोहनी, बैरगाढ़।

क्षय रोग के लक्षण
लगातार खांसी, बुखार,  रात को सोते समय पसीना आना, वजन घटना,  थकान और सीने में दर्द, गले समेत शरीर के किसी अंग में गांठ होना, महिलाओं में बांझपन होना।

इस संबंध में चंदौली जिले के जिला समन्वयक पूजा राय ने बताया कि टीबी मुक्त हो चुकी ग्राम पंचायतों को लोकसभा चुनाव के बाद सम्मानित करने की योजना है। साथ ही इनकी तीन साल तक निगरानी होगी। अन्य ग्राम पंचायतों को भी टीबी मुक्त करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि पूरे जिले को टीबी मुक्त कराया जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*