चंदौली में ट्रेनी IAS अफसरों का हुआ स्वागत, आज से करेंगे जिले के गांवों का दौरा
चंदौली पहुंचे एक दर्जन प्रशिक्षु आईएएस
जिले के गांव-गांव जाकर सरकारी योजनाओं से होंगे रूबरू
SDM ने गुलाब का बुके देकर किया स्वागत
चंदौली जिले के डीडीयू स्टेशन पर शनिवार की देर रात एक दर्जन से अधिक प्रशिक्षु आईएएस अफसर पहुंचे। इस दौरान एसडीएम ने सभी ट्रेनी आईएएस के हाथों में गुलाब का बुके देकर स्वागत किया। फिर रेलवे जंक्शन से नौबतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज परिसर के लिए सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना किया। इन सभी ट्रेनी आईएएस के दौरे का मुख्य उद्देश्य है राज्य सरकार द्वारा लागू की जा रही योजनाओं और ग्रामीण इलाकों में चल रही सरकारी गतिविधियों का निरीक्षण करना है।
आपको बता दें कि 8 दिवसीय दौरे पर आए एक दर्जन प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों का स्वागत पीडीडीयू नगर के एसडीएम आलोक कुमार और सीओ आशुतोष ने स्टेशन पर किया; इस दौरान, अधिकारियों ने उन्हें जिले के विकास कार्यों और प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी दी। इन प्रशिक्षु अफसरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में चल रही सरकारी योजनाओं और विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण करना है, ताकि वे बेहतर तरीके से शासन की योजनाओं को समझ सकें और उनका कार्यान्वयन कर सकें।
डीडीयू जंक्शन से इन सभी ट्रेनी आईएएस अफसरों को सुरक्षा व्यवस्था के तहत नौबतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया, जहां उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य वहां की स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य विकासात्मक कार्यों की स्थिति का जायजा लेना है। इस दौरे के दौरान, प्रशिक्षु अधिकारियों को जिले में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं, जैसे कि स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, और कृषि योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि वे इन योजनाओं को अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के तरीकों को समझ सकें और अपने भविष्य के कार्यकाल में इनका बेहतर उपयोग कर सकें।
इस बारे में बताया जा रहा है कि यह दौरा प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए एक अहम अवसर है, जो उन्हें न केवल जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली से अवगत कराएगा, बल्कि ग्रामीण विकास की चुनौतियों और समाधान की दिशा में भी मार्गदर्शन प्रदान करेगा।
प्रशिक्षु अधिकारियों ग्रामीण भ्रमण के लिए दिनांक 12 नवंबर 2024 को दोपहर 2:00 बजे चिह्नित ग्राम पंचायतों में जाएंगे। 24 आईएएस प्रशिक्षु अधिकारियों को 6 सदस्यों के 4 उप समूहों में विभाजित किया गया है।
जनपद के इन ग्राम पंचायतों का होगा भ्रमण
विकास खण्ड सकलडीहा के ग्राम पंचायत कम्हारी, विकास खण्ड चहनियां के ग्राम पंचायत कांवर एवं सेवढ़ी, विकास खण्ड धानापुर के ग्राम पंचायत मीर्जापुर में भ्रमण एवं रात्रि विश्राम के साथ भ्रमणशील रहकर सरकार की योजनाओं एवं अन्य गतिविधियों का ग्राम पंचायतों के द्वारा कराए गए का जायजा लेंगे।
इसके लिए जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान निर्देशित करते हुए कहा था कि 8 दिवसीय भ्रमण हेतु 24 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के आगमन के दृष्टिगत सभी तैयारियां ग्राम स्तर से लेकर के जिला स्तर तक भ्रमणशील रहेंगे। इस दौरान सभी अफसर गांवों के ग्राम सचिवालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल कालेज, गौ आश्रय स्थलों एवं अन्य जगहों का भ्रमण करके वहां की गतिविधियों की जानकारी लेंगे।
इस संबंध में एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि डीडीयू जंक्शन से सभी प्रशिक्षु आईएएस अफसर को नौबतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया है। आगे का कार्यक्रम बाद में तय किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*