राज्य स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता में भाग लेंगे चंदौली के 25 खिलाड़ी, मंत्री अनिल राजभर ने किया रवाना

बेसिक शिक्षा विभाग के होनहार बच्चों की प्रतियोगिता
मंत्री अनिल राजभर ने सकलडीहा में दिखायी हरी झंडी
18 से 19 मार्च को कानपुर में आयोजित होगी प्रतियोगिता
चंदौली जिले के सकलडीहा में राज्य स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे बेसिक शिक्षा विभाग के होनहार बच्चों को उत्तर प्रदेश सरकार माननीय अनिल राजभर ने सोमवार को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 18 और 19 मार्च को कानपुर में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में चंदौली जिले के 25 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं।

जानकारी में बताया जा रहा है कि कैबिनेट मेत्री उत्तर प्रदेश सरकार माननीय अनिल राजभर ने सोमवार को हरी झण्डी दिखाकर 25 बच्चों की टीम को शुभकामना देकर रवाना किया। यह प्रतियोगिता 18 से 19 मार्च को कानपुर में आयोजित होगी।
कैबिनेट मंत्री श्री अनिल राजभर ने कहा कि बच्चों अभिभावकों और शिक्षकों के अथक प्रयास से ही कोई प्रतिभा निखरती है। खेल में अपार सम्भावनाएं हैं। इसके लिए लगनशीलता होनी चाहिए। उन्होंने बच्चों के स्वर्णिम सफलता के लिए शुभ कामनाएं दीं। बेसिक विद्यालयों की बाल राज्य स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता दो भागों में सम्पन्न होनी है। प्रथम भाग भाग 12 - 13 मार्च को लखनऊ में आयोजित हो चुका है, जिसमे एथलेटिक्स, हॉकी, फुटबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस का आयोजन गुरु गोबिन्द सिंह स्टेडियम लखनऊ में सम्पन्न हुआ था।
अब दूसरे चरण का आयोजन 18 और 19 मार्च को कानपुर में होगा, जिसमें कुश्ती, जूडो, ताइक्वाडो, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबाल, हैण्डबाल, जिमनास्टिक और लोकगीत व एकांकी का आयोजन किया जाएगा। इसमें वाराणसी मण्डल से चन्दौली के कुल 25 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस अवसर पर डॉ. देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक विवेकानन्द दूबे, ब्लाक व्यायाम शिक्षक धानापुर राजेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार, चन्द्रशेखर आजाद, देव कुमार आनन्द, नारद यादव, बीनू कुमारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*