जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

6 लेन परियोजना में 250 लोगों को मिलेगा मुआवजा, सारे अवैध निर्माण हटाने की तैयारी तेज

जिले के पड़ाव चौराहे से गोधना मोड़ तक लगभग 15 किलोमीटर लंबी सिक्स लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। पिछले दो वर्षों से यह कार्य जारी है।
 

दिसंबर तक पूरा होगा मुआवजा वितरण का काम

मार्च तक 6 लेन निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद

सतपोखरी और दुलहीपुर में अवैध निर्माण तोड़ने की तैयारी

कब्जाधारियों की सूची जारी करके हटने की दे दी जानकारी

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में पड़ाव से लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तक बन रही सिक्स लेन सड़क परियोजना में अब तेजी आ गई है। इस परियोजना के तहत लगभग 250 लोगों को उनके मकान व दुकानों के लिए करीब 10 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने यह प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी करने की तैयारी की है। उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च 2026 तक सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

अवैध कब्जे हटाने की तैयारी

आपको बता दें कि निर्माण कार्य में बाधा बने सतपोखरी और दुलहीपुर क्षेत्रों में अवैध निर्माण को हटाने के लिए प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया है। कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। यदि वे ऐसा नहीं करते तो प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई कर अवैध निर्माण ध्वस्त किया जाएगा। इस दौरान विरोध करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

15 किलोमीटर लंबा होगा सिक्स लेन

जानकारी के अनुसार, जिले के पड़ाव चौराहे से गोधना मोड़ तक लगभग 15 किलोमीटर लंबी सिक्स लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। पिछले दो वर्षों से यह कार्य जारी है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी हालत में चौड़ीकरण कार्य में रुकावट नहीं आने दी जाएगी।

मंदिर होंगे शिफ्ट

इस परियोजना के चलते काली मंदिर और शिव मंदिर को स्थानांतरित किया जाएगा। डिजाइन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। सिक्स लेन सड़क बिल्कुल मानक के अनुसार ही बनाई जाएगी।

जमीन का मुआवजा नहीं

इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन राजेश कुमार ने बताया कि मुआवजा केवल मकानों व दुकानों का दिया जाएगा, जमीन का भुगतान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी और तहसील प्रशासन मिलकर सभी कार्य समय पर निपटाने में जुटे हैं।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*