जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ढाई दशक में भी विकास भवन का नहीं हुआ निर्माण, 27 करोड़ के प्रस्ताव पर न जाने कब मिलेगी मंजूरी

पूर्व में विकास भवन के निर्माण के लिए 2207.69 लाख रुपये की लागत का स्टीमेट तैयार कराया गया, लेकिन शासन ने स्टीमेट में संशोधन कर नई दर से स्टीमेट भेजने को कहा है।
 

सरकार के पास अटकी है कई साल से फाइल

हर किसी को है शासन से मंजूरी का इंतजार

एक एकड़ भूमि में बनना है बहुमंजिला विकास भवन

चंदौली जिले के सृजन के ढाई दशक बाद भी विकास भवन का निर्माण नहीं हो पाया है। हालांकि व्हुप्रतीक्षित विकास भवन के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन की और से जमीन चिह्नित कर शासन की स्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है, लेकिन बजट जारी नहीं होने के कारण निर्माण की कार्रवाई अधर में लटकी हुई है। विकास भवन के लिए 0.405 यानि एक एकड़ भूमि में मल्टी स्टोरी भवन का निर्माण कराया जाना है।

दरअसल जिला सृजन के ढाई दशक बाद भी कृषि विभाग के भवन में विकास भवन के कार्यालग का संचालन किया जा रहा है। इससे विकास भवन में स्थापित होने वाले अन्य विभागों के कार्यालय किराए के भवनों में ही संचालित हो रहे हैं। एक वर्ष पूर्व प्रशासन की ओर से जिला मुख्यालय से करीब पांच किमी दूर विकास भवन के निर्माण के लिए झांसी गांव में जमीन तलाशी गई।

यहां 0.405 यानि एक एकड़ भूमि में मल्टी स्टोरी भवन का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए प्रशासन की ओर से स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा दिया गया है, ताकि निर्माण कार्य को गति मिल सके, लेकिन शासन की ओर से बजट जारी नहीं किए जाने के कारण निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो पा रहा है।

27 करोड़ में बनेगा विकास भवन
पूर्व में विकास भवन के निर्माण के लिए 2207.69 लाख रुपये की लागत का स्टीमेट तैयार कराया गया, लेकिन शासन ने स्टीमेट में संशोधन कर नई दर से स्टीमेट भेजने को कहा है, ताकि भवन के निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से नई दर से स्टीमेट तैयार कराकर शासन को भेज दिया गया है। 27 करोड़ की लागत से विकास भवन का निर्माण कराया जाना है।

इस सम्बंध मे मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि विकास भवन के निर्माण के लिए सभी कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है। शासन से बजट मिलते ही निर्माण कार्य आरंभ करा दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*