जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गांव के लोगों को देना है प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार करेगी सरकारी गाड़ी

प्रधानमंत्री आवास योजना छत विहीन जरूरतमंदों के लिए काफी मददगार है। इससे जिन लोगों को पक्का आवास नहीं है उन्हें भी पक्का आवास मिल जाएगा।
 

आवास सर्वे के लिए लोगों को देनी जानकारी

27 प्रचार वाहनों से होगा प्रधानमंत्री आवास योजना प्रचार

परियोजना निदेशक बीबी सिंह ने वाहनों को किया रवाना

चंदौली जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वे कार्य के प्रचार प्रसार के लिए 27 प्रचार वाहन गुरुवार को सदर ब्लॉक से रवाना हुए। जिन्हें ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह और परियोजना निदेशक बीबी सिंह ने रवाना किया।

बताया जा रहा है कि प्रचार वाहन के माध्यम से ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के नए नियम और शर्तें मालूम होगी। साथ ही इसके लाभार्थियों को भी पूरी जानकारी मिलेगी। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना छत विहीन जरूरतमंदों के लिए काफी मददगार है। इससे जिन लोगों को पक्का आवास नहीं है उन्हें भी पक्का आवास मिल जाएगा।

वही परियोजना निदेशक बीबी सिंह ने कहा कि सभी प्रचार वाहन विकासखंड के 27 गांव के लिए रवाना किए गए हैं। यह सभी वहां जिन लोगों के पास पक्का मकान नहीं है, जो झोपड़ी मड़ाई आदि कच्चे मकान में रहते हैं, उन्हें योजना से आच्छादित करने और योजना की संपूर्ण जानकारी के लिए सभी गाड़ियों को रवाना किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*