जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मनमाने पंचायत सहायकों पर एक्शन, ऑनलाइन हाजिरी न भरने पर 29 पर गिरी गाज

चंदौली जिले के नौगढ़ विकास क्षेत्र में ग्राम पंचायत सचिवालय में ऑनलाइन उपस्थिति न दर्ज करने वाले 29 पंचायत सहायकों पर पंचायत विभाग ने शिकंजा कस दिया है।
 

29 पंचायत सहायक मिले अनुपस्थित तो कट गया वेतन

ऑनलाइन उपस्थिति न दर्ज करने पर हुई कार्रवाई

तीन दिन में नोटिस का जवाब नहीं देने पर कसेगा शिकंजा 

चंदौली जिले के नौगढ़ विकास क्षेत्र में ग्राम पंचायत सचिवालय में ऑनलाइन उपस्थिति न दर्ज करने वाले 29 पंचायत सहायकों पर पंचायत विभाग ने शिकंजा कस दिया है। एडीओ पंचायत मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अनुपस्थित पंचायत सहायकों को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। 

विकास क्षेत्र में गुरुवार को 43 ग्राम पंचायत में 29 पंचायत सहायक अनुपस्थित मिले। सिर्फ 13 पंचायत सहायकों ने आनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई है। बाकी 29 पंचायत सहायक अनुपस्थित मिले, जिनका एक दिन का वेतन काटा गया है। इस कार्रवाई से पंचायत सहायकों में खलबली है। 

आपको बता दें कि नौगढ़ विकास खंड में कुल 43 ग्राम पंचायत है, जिसमें सभी सचिवालयों पर पंचायत सहायक की नियुक्ति की गई है। ग्राम पंचायत रिठिया में पद रिक्त है। यहां पर पंचायत सहायक की नियुक्ति अभी नहीं हुई है। शासन के निर्देश पर अब उपस्थिति ऑनलाइन मोबाइल से फेस स्कैन के जरिए किया जाना है। गुरुवार को सिर्फ 13 पंचायत सहायक ही उपस्थित मिले। 

नौगढ़ क्षेत्र में अधिकांश पंचायत भवन आधे अधूरे हैं, जिनका कंप्यूटर, फर्नीचर, इनवर्टर अन्य सामान प्रधान के घर पर हैं। अमदहां चरनपुर से लक्ष्मी, वैरगाढ़ से फूलन यादव, बजरडीहा से बच्चा लाल, बसौली के संदीप, भैंसोड़ा के असीमा बानो, विशेषरपुर की मनीषा कुमारी, बोदलपुर की ममता, बोझ की कुमारी महिमा, चिकनी से बसुंदर यादव, देवदत्तपुर से कुमारी सत्यभामा, देवखत से रंजीत, देवरी कला से राजकुमार यादव, देवरा से जयदीप, धन कुंवारी कला की अंजनी, गढ़‌वा से कुमारी रिंकू, जयमोहनी से संजय कुमार भारती, जयमोहनी पोस्ता से अखिलेश यादव, जनकपुर से शिवांगी राव, जरहर से अनीता, लौवारी कला से दीनदयाल, मजगाई से सत्येंद्र, मझगावां से पूनम देवी, मंगरही से कुमारी सुमन, मरवटिया से गोविंद, पिपराही से विकास यादव, रिठिया से सुभाष यादव, सेमर साधोपुर से अशोक कुमार, शमशेरपुर से संतोष, ठटवा से दीपक ने आनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। सभी 29 अनुपस्थित पंचायत सहायकों का एक दिन का दो सौ रुपये काटने की कार्रवाई की गई है।

सहायक विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पंचायत सहायकों की ऑनलाइन उपस्थिति कराई गई है। अनुपस्थित सहायकों से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। समुचित जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*