
जिला अस्पताल से बाहर गए ये 3 डॉक्टर
जानिए कहां पर मिली है नयी तैनाती
उत्तर प्रदेश के महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश स्थानांतरण नीति 2022-23 के अंतर्गत निर्गत किए गए शासनादेश के अनुपालन में लेवल-1 समूह ख के चिकित्सा अधिकारियों को नीतिगत आधार पर वर्तमान तैनाती स्थल से तत्काल प्रभाव से नए स्थान पर स्थानांतरित किया गया है। इसी क्रम में जारी आदेश के अनुसार चंदौली जिले में तैनात तीन चिकित्सा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
जारी किए गए आदेश में निश्चेतक के रुप में कार्यकर रहे डॉक्टर कृष्ण मोहन को चंदौली जिले के पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बलिया के अधीन तैनात किया गया है। वहीं डॉक्टर श्रुति जायसवाल को मुख्य चिकित्साधिकारी मऊ के अधीन तैनाती दी गई है। जबकि आर्थोपेडिक डॉ आलोक रंजन को सीएमओ आजमगढ़ के अधीन भेजा गया है।
इन तीनों चिकित्सा अधिकारियों को तत्काल नए तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है तथा संबंधित अधिकारियों को इन्हें तत्काल कार्यमुक्त करते हुए नए स्थान पर जाने का निर्देश जारी करने का आदेश दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*