जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कृषि यंत्रीकरण योजना में 33 कृषकों का हुआ चयन, ई-लॉटरी के जरिए हुआ सेलेक्शन

इस योजना में कुल 121 किसानों ने ऑनलाइन बुकिंग कराई थी, जिसमें से ई-लॉटरी के जरिए 33 किसानों का चयन किया गया और उन्हें कृषि संबंधित उपकरण देने के लिए सेलेक्ट किया गया।
 

कृषकों का चयन ई-लॉटरी के जरिए हो गया सेलेक्शन

121 कृषकों द्वारा की गयी थी ऑनलाईन बुकिंग

चयनित किसान भाईयों को मिलेंगे  हार्वेस्टर-रोटावेटर-स्ट्रॉ-रीपर कृषि यंत्रों

चंदौली जिले में कृषि विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा ई-लॉटरी के माध्यम से किसान भाइयों को विभिन्न कृषि संबंधित उपकरणों का लाभ दिया जाने वाला है। इस योजना में कुल 121 किसानों ने ऑनलाइन बुकिंग कराई थी, जिसमें से ई-लॉटरी के जरिए 33 किसानों का चयन किया गया और उन्हें कृषि संबंधित उपकरण देने के लिए सेलेक्ट किया गया।

Agricultural Mechanization Scheme

वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत सरकार द्वारा संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन, प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मेकैनाईजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्रॉप रेजीड्यू एवं कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनान्तर्गत कृषि विभाग के विभागीय पोर्टल पर दिनांक 21 जनवरी 2025 से दिनांक 4 फरवरी 2025 तक कृषि यंत्रों व कस्टम हायरिंग सेन्टर की बुकिंग की गयी है। उन कृषकों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय के द्वारा किया गया।

Agricultural Mechanization Scheme

 अध्यक्षता में दिनांक 11 फरवरी 2025 को सुबह 11.00 बजे से एनआईसी चन्दौली में सम्पन्न किया गया। किसान भाईयों द्वारा विभिन्न योजनाओं में कम्बाईन हार्वेस्टर, कस्टम हायरिंग सेन्टर, कल्टीवेटर, रोटावेटर, सुपर सीडर, पावर चेपकटर, स्ट्रॉ-रीपर आदि कृषि यंत्रों की कुल 121 कृषकों द्वारा ऑनलाईन बुकिंग की गयी थी, जिसके सापेक्ष कुल 33 कृषकों को चयन किया गया है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*