चंदौली में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, 33 गाड़ी मालिकों के DL और RC पर कार्रवाई की तैयारी

यातायात नियमों की अनदेखी पर चंदौली पुलिस सख्त
5 से अधिक चालान वाले वाहन मालिकों पर कार्रवाई तय
33 वाहनों की सूची परिवहन विभाग को भेजी गई
चन्दौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को स्थापित रखने व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु दिये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में कृष्ण मुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी यातायात के निकट पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी सत्यप्रकाश यादव व यातायात पुलिस के सभी अधि0/कर्मचारीगण द्वारा लगातार वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन न करने व जनपद में बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन व उनके स्वामीयों पर शिकंजा कसने हेतु संभागीय परिवहन अधिकारी जनपद चन्दौली को 33 वाहनों की सूची भेजी है।

ये ऐसे वाहन है जिनके पांच या उससे अधिक चालान हैं व उनके 05 या 05 से अधिक बार चालान हो जाने पर शमन शुल्क की धनराशि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। उनके वाहन की आर0सी0 व वाहन स्वामियों के डी0एल0 को निरस्त कराने हेतु यातायात पुलिस चन्दौली द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी है।

यातायात पुलिस ने ऐसे 33 वाहनों की सूची परिवहन विभाग को भेजी है। इन 33 वाहनों ने पाँच या पाँच से अधिक बार सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की अनदेखी की है। चालान के बावजूद वाहन स्वामियों ने शमन शुल्क जमा नहीं किया। ऐसे में पुलिस ने 33 वाहनों की सूची परिवहन विभाग को सौंपी है। इसमें तीन पहिया वाहन हैं, जिनकी संख्या 18 है दो पहिया वाहन हैं, जिनकी संख्या 14 है व एक ट्रक है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*