जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

33वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता में पटना संभाग ने मारी बाजी, भोपाल दूसरे व लखनऊ तीसरे स्थान पर

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांदा चित्रकूट के माननीय पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्र ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और कहा कि बच्चे ही हमारी संवैधानिक मूल्यों को जीवित रखेंगे। 
 

33वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता

कई राज्यों की टीम हुयी शामिल

जानिए किसने किसको पछाड़ा

चंदौली जिले के केन्द्रीय  विद्यालय पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर में आयोजित हो रही दो दिवसीय 33वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता के दूसरे व अन्तिम दिन पटना संभाग के केंद्रीय विद्यालय ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। भोपाल संभाग को दूसरा व लखनऊ संभाग को तीसरा स्थान मिला। 

33th Youth Parliament winners

जोनल  स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आयीं भोपाल, लखनऊ, रायपुर, वाराणसी,  पटना के  केन्द्रीय विद्यालय   संभाग के केन्द्रीय विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। दूसरे दिन रायपुर संभाग के केंद्रीय विद्यालय अम्बिकापुर, वाराणसी संभाग के केंद्रीय विद्यालय एयर फोर्स बमरौली के छात्र छात्राओं ने युवा संसद की कार्यवाही प्रस्तुत की।

शुक्रवार को प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा भी हुई जिसमें, केंद्रीय विद्यालय जमालपुर, पटना संभाग ने प्रथम, केन्द्रीय विद्यालय पंचमढ़ी, भोपाल संभाग ने द्वितीय एवं केंद्रीय विद्यालय अलीगंज, लखनऊ संभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांदा चित्रकूट के माननीय पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्र ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और कहा कि बच्चे ही हमारी संवैधानिक मूल्यों को जीवित रखेंगे। 

इस मौके पर  बी. के. बहेरा उपायुक्त मुख्यालय दिल्ली, डी. मानिवान्नन उपायुक्त,  बी. दयाल सहायक आयुक्त वाराणसी संभाग, संजीत कुमार दास, मोहम्मद असुदीन, संसदीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के साथ-साथ विद्यालय के प्राचार्य केके भारती कार्यक्रम के संयोजक एवं मीडिया प्रभारी मनीष पांडेय, विनोद सिंह, चंद्रशेखर मौर्य, कला शिक्षक नितिन शुक्ला, रेखा कुमारी, चारू भारद्वाज, शालिनी मिश्रा , संतोष कुमार, आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराने में सहयोग दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*