जनपद में बनेंगी 35 नई सहकारी समितियां, ब्लॉक स्तर पर हो रही है तैयारी

नई सहकारी समितियों के बनेंगे भवन व गोदाम
भवन व गोदाम बनाने पर 17 करोड़ 50 लाख रुपये होंगे खर्च
जमीन व कारोबार का परीक्षण के बाद होगा फैसला
चंदौली जिले में किसानों को सुविधा देने के लिए शासन ने सहकारी समितियों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत 35 नई किसान सेवा सहकारी समितियां बनाई जाएंगी। समितियों के भवन व गोदाम बनाने पर 17 करोड़ 50 लाख खर्च होंगे।
बताया जा रहा है कि समितियों के लिए जमीन व कारोबार का परीक्षण करने के लिए अधिकारियों की कमेटी गठित की जाएंगी। हालांकि पहले 16 समितियां खोलने की कार्यवाही की गई। लेकिन, शासन ने दो दिन पहले ही इनकी संख्या में बढ़ोतरी कर नया लक्ष्य तय कर दिया है। सहकारिता विभाग के अनुसार, जनसंख्या के आधार पर न्याय पंचायत का चयन किया जाएगा और चयनित स्थानों पर इसे खोला जाएगा। इससे पूर्व गठन की प्रक्रिया कराई जाएगी। इनके बनने से हजारों किसानों को बीज-खाद, ऋण आदि की सुविधा के लिए दूर की समितियों पर जाने का झंझट खत्म हो जाएगा।

जैसा की आप जानते ही है कि जिले में पहले से ही 83 किसान सेवा सहकारी समितियां संचालित हैं। अब 35 नई किसान सेवा सहकारी समितियां बनाई जाएंगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*