समय पर खाद बीज न देने वाली समितियों को सौंपे जा रहे ट्रेन-टिकट व पासपोर्ट के काम
36 समितियों को जनसेवा केंद्र बनाने का प्लान
सबको मिल गया आईडी व पासवर्ड
अब यहां होंगे कई तरह के काम
आमदनी बढ़ाने के लिए सौंपी गयी है जिम्मेदारी
चंदौली जिले में सहकारी समितियों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र बनाने की दिशा में पहल की गई है। इससे किसानों को भरपूर मात्रा में खाद-बीज उपलब्ध करने का प्रयास है। इसके साथ ही केंद्र पर जनता को जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। यहां जनसेवा केंद्र खोला गया है। अब पासपोर्ट व अन्य प्रमाण पत्र के लिए वह आवेदन कर सकेंगे। ट्रेन का टिकट बुक कराने के साथ ही बिजली बिल भी जमा होगा। इसके लिए 36 समितियों के सचिवों को आइडी दी गई है।
बताते चलें कि जनपद में 83 सहकारी समितियां संचालित हैं। इनमें से सक्रिय समितियों ने ही जनसेवा केंद्र संचालित करने में रुचि दिखाई है। शासन स्तर से इन समितियों को योजना में शामिल कर लिया गया है। इलेक्ट्रानिक उपकरण, इंटरनेट कनेक्शन व प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था बी पैक्स के माध्यम से की गई है। इन समितियों पर जनसेवा केंद्रों को चलाने के लिए लाइसेंस उपलब्ध करा दिए गए हैं। सचिवों ने इस दिशा में काम करना भी शुरू कर दिया है। इस व्यवस्था से लोगों को सहूलियत होगी।
शासन का निर्देश हैं कि धान, गेहूं, बाजरा, मक्का आदि की खरीदारी केवल उन्हीं किसानों की होगी, जिनका कृषि विभाग में रजिस्ट्रेशन है। इसके लिए अब किसानों को किसी और जनसेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि वे सचिव से मिलकर अपनी समिति पर ही काम करा सकते हैं।
समितियों से जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एडमिट कार्ड, आवेदन फार्म, पेंशन आवेदन, बिजली बिल का भुगतान, ट्रेन टिकट की बुकिंग की भी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निर्धारित शुल्क देना होगा।
इस संबंध में को-आपरेटिव अजय मौर्य एआर ने बताया कि 36 समितियों को जनसेवा केंद्र के रूप में संचालित करने के लिए आइडी व पासवर्ड मिल गया है। अब सचिव अतिरिक्त आमदनी के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। वे खाली समय में जनसेवा केंद्र से संबंधित काम करेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*