जानिए खुद को कितना दमदार बता रहे हैं सकलडीहा के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना
381 सकलडीहा विधानसभा
कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना
चंदौली समाचार से खास बातचीत
यह है दावा और लोगों का रुझान
चंदौली जिले की सकलडीहा विधानसभा ही एक मात्र ऐसी विधानसभा है, जहां पर कांग्रेस व सपा के उम्मीदवारों की घोषणा हो गयी है और बसपा से जयश्याम तिवारी अपना टिकट फाइनल बता रहे हैं जबकि भाजपा के दावेदार अभी भी असमंजस में हैं। सीट का क्या होगा और टिकट किसको मिलेगा। इसीलिए बाकी लोगों की सक्रियता भी कम होने लगी है, लेकिन टिकट पा चुके लोगों में से कांग्रेस के प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना को लोग कमजोर मान रहे हैं तो वह खुद को दमदार साबित करने की जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं।

चुनाव प्रचार में कैसा मिल रहा है रिस्पांस
सकलडीहा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने सवाल के जवाब में कहा कि चुनाव प्रचार का समय इस वक्त युद्ध काल जैसा है। इसमें रात और दिन नहीं देखा जाता है। मुझे रिस्पांस बहुत ही जबरदस्त मिल रहा है। मैं किसी परिचय का मोहताज नहीं हूँ। मुझे विधानसभा के सभी जाति, समुदाय व धर्म के लोग भली-भांति नाम और चेहरे से जानते-पहचानते हैं। लोगों ने मुझे जांचा है, परखा है और मेरे काम को देखा है तथा उसे सराहा है। हर व्यक्ति का आशीर्वाद विधायक बनने के लिए मिल रहा है। विगत 23-24 वर्ष की राजनीतिक तपस्या इमानदारी से समाज के प्रति की गई है जो आज पूरी तरह से काम आ रही है।

जमानत बचेगी या नहीं
सकलडीहा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने दावा किया कि लोगों ने यह भ्रम पाल रखा है कि मैं चुनाव हार जाऊंगा। यह कुछ लोग अफवाह भी उड़ा रहे होंगे। यह उनका भ्रम है। मैं पूरी तरह से चुनाव जीतने का दावा करता हूं और यही नहीं मैं लगभग 15-16 हजार वोट से चुनाव जीतूंगा, क्योंकि अन्य दलों के सभी प्रत्याशी जातीय समीकरण की गठरी में लड़ रहे हैं, लेकिन देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना सभी जातियों में अपनी पैठ बनाए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा दलित वर्ग के लोगों का वोट मुझे मिलेगा। मेरी दोनों जीत में चाहे वह छात्रसंघ का चुनाव रहा हो या जिला पंचायत का चुनाव उसमें दलित समुदाय का वोट सबसे ज्यादा रहा। इसके साथ ही पिछड़ी जाति, सामान्य जाति व मुस्लिम समाज का भी पूरा समर्थन मेरे साथ है।

कांग्रेस को क्यों, जब सरकार नहीं बननी
सकलडीहा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि विगत 32 वर्ष से कांग्रेस की सरकार नहीं है और इन 32 वर्षों में उत्तर प्रदेश के लोगों ने बसपा-सपा और भाजपा की सरकार का कार्य और विकास देखा है। आज पक्ष और विपक्ष के सभी लोग यह कहते हैं कि चंदौली जनपद और विधानसभा सकलडीहा में जो भी विकास का कार्य हुआ है। चाहे वह नहरों का जाल हो, सड़कों का जाल हो, शिक्षा के क्षेत्र में हो या स्वास्थ्य क्षेत्र में हो जो भी कार्य हुआ है। सभी पंडित कमलापति त्रिपाठी जी के समय व कांग्रेस के कार्यकाल में ही हुआ है।
अब तो कांग्रेस के पास माननीया प्रियंका गांधी जी जैसी ताकतवर नेता हैं और 32 वर्षों से उत्तर प्रदेश के सभी लोगों ने बाकी सभी दलों की सरकारों को देख लिया है और परख लिया है। इसलिए इस बार उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी तो कांग्रेस का विधायक सकलडीहा विधानसभा में क्यों नहीं बनेगा।

कितने सक्रिय हैं बाकी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता
विधानसभा प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी जी जान से लग कर मेरा प्रचार प्रसार कर रहे हैं। यही नहीं उन सभी लोगों ने अपने आप को प्रत्याशी बनाकर मेरा प्रचार करना व साथ देना शुरू कर दिया है। मेरे कांग्रेस में शामिल होने से लेकर जिला अध्यक्ष बनने और पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के कारण सभी लोग मेरे साथ हैं। मेरे जीतने के लिए अपनी जी जान एक किए हुए हैं। मेरे अपने साथी व सहयोगियों के अलावा पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी की पूरी टीम व कमेटी के साथ मिलकर मेरे चुनाव प्रचार में भरपूर सहयोग कर रही है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






