BHU से MBBS छात्रों के लिए लायी गए डेड बॉडी, पहले साल एनाटमी की पढ़ाई में आएगी काम, प्रैक्टिकल करना होगा आसान
बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज को मिले चार शव
मेडिकल छात्रों के अध्ययन में होगी बड़ी सहूलियत
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने जताया बीएचयू का आभार
चंदौली जिले के नौबतपुर में बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज के छात्रों को पहली बार प्रैक्टिस के लिए बीएचयू से चार पार्थिव शरीर उपलब्ध कराए गए हैं। इससे मेडिकल कॉलेज के छात्रों को पढ़ाई में काफी सहूलियत होगी।
आपको बता दें कि कॉलेज के प्राचार्य अमित सिंह ने पार्थिव शरीर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को शरीर की रचना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों की अच्छी प्रैक्टिस हो सकेगी। बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्रों के अध्ययन के लिए बीएचयू से चार पार्थिव शरीर उपलब्ध कराए गए हैं। इन पार्थिव शरीरों की मदद से कॉलेज के छात्र-छात्राएं शरीर रचना का अध्ययन करेंगे। कॉलेज के प्राचार्य अमित सिंह की मौजूदगी में छात्र-छात्राओं को पार्थिव शरीर के माध्यम से शरीर रचना के बारे में जानकारी दी गई। ये पार्थिव शरीर उन व्यक्तियों का है, जिन्होंने अपनी मृत्यु से पहले स्वेच्छा से देहदान किया है।
बताते चलें कि कॉलेज प्रशासन ने बताया कि पार्थिव शरीर छात्रों के अध्ययन के लिए बहुत उपयोगी होंगे। इससे छात्र-छात्राएं शरीर संरचना के बारे में विस्तार से जान पाएंगे।
इस संबंध में बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमित सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के प्रैक्टिस के लिए बीएचयू से चार पार्थिव शरीर उपलब्ध कराए गए हैं। इससे छात्रों का अध्ययन सरल और उपयोगी होगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






