जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

CO बनने जा रहे हैं चंदौली में तैनात ये 4 इंस्पेक्टर, विभाग ने तैयार की है सूची

चंदौली जिले में तैनात 4 निरीक्षकों जल्द ही डिप्टी एसपी के पद पर प्रमोशन मिलने की उम्मीद है। इसके लिए विभाग द्वारा सूची को तैयार कर शासन में भेजा गया है। अब इनको उम्मीद है अगली डीपीसी में ये सभी लोग पुलिस क्षेत्राधिकारी का रैंक पा जाएंगे।
 

जानिए किन-किन थानों के प्रभारी बन सकते हैं सीओ

विभाग ने तैयार की 300 इंस्पेक्टर्स की सूची

3 थाना प्रभारी के साथ-साथ LIU इंस्पेक्टर भी शामिल
 

चंदौली जिले में तैनात 4 निरीक्षकों जल्द ही डिप्टी एसपी के पद पर प्रमोशन मिलने की उम्मीद है। इसके लिए विभाग द्वारा सूची को तैयार कर शासन में भेजा गया है। अब इनको उम्मीद है अगली डीपीसी में ये सभी लोग पुलिस क्षेत्राधिकारी का रैंक पा जाएंगे।

4 Inspectors Promotion soon

आपको बता दें कि चंदौली जिले में तैनात चार निरीक्षकों का प्रमोशन लिस्ट बनाकर तैयार हो गई है। जिसमें तीन थाना प्रभारी निरीक्षक एवं एलआईयू प्रभारी निरीक्षक सम्मिलित हैं। अब इनको शासन से मंजूरी मिलने व विभागीय डीपीसी के बाद इंस्पेकटर से सीओ बना दिया जाएगा।

4 Inspectors Promotion soon

मिली जानकारी का अनुसार क्षेत्राधिकारी के प्रमोशन के लिए शासन द्वारा 350 योग्य निरीक्षकों की सूची मांगी गई थी, जिसमें चंदौली जनपद से चार निरीक्षकों की सूची भेजी गई है। वरीयता सूची के आधार पर 117 नंबर पर सैयदराजा थाने में तैनात सैयदराजा थाना प्रभारी सत्यनारायण मिश्रा का नाम है। वहीं अलीनगर थाने पर तैनात शेषधर पांडेय 124वें नंबर पर हैं। इसके अलावा 201वें क्रम पर धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव तथा 203वें स्थान पर एलआईयू प्रभारी निरीक्षक वेदव्यास मिश्रा का नाम सम्मिलित हैं। 

4 Inspectors Promotion soon

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऊपर सूची में ऊपर से 102 निरीक्षकों में से कुछ का प्रमोशन रोक दिया गया है और कुछ लोग रिटायर भी हो चुके हैं। जिन लोगों का प्रमोशन रुका है, उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। उसी के कारण उनका प्रमोशन रोक दिया गया है। इसके साथ ही ऊपर से 102 सूची में कई ऐसे भी  निरीक्षक हैं, जो अब सेवानिवृत भी हो चुके हैं। यदि इन निरीक्षकों का भी प्रमोशन होता है, तो जनपद के दो निरीक्षकों का प्रमोशन होना तय बताया जा रहा है। लेकिन अभी 4 लोगों को अपने प्रमोशन की उम्मीद है।

4 Inspectors Promotion soon

विभागीय तैयारियों से ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रमोशन की लिस्ट जारी कर दी जाए। अगर ऐसा हुआ तो सैयदराजा व अलीनगर के थाना प्रभारी प्रमोशन लिस्ट में सबसे पहले सीओ की रैंक पाएंगे। अब जब तक सूची नहीं जारी की जाती है तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन यह बताया जा रहा है कि 1998  बैच के ऊपर से 150 निरीक्षकों का प्रमोशन होना तय है। अब ऐसे में 4 में से 2 लोगों का प्रमोशन पक्का है और अगर विभागीय हरी झंडी मिली तो सभी 4 इंस्पेक्टर सीओ बन जाएंगे।

4 Inspectors Promotion soon

4 Inspectors Promotion soon

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*