जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

4 लाख लेकर चंदौली आ रही थी कार, पुलिस ने जब्त किए पैसे

कार वाराणसी से चन्दौली की ओर जा रही थी। कार की तलाशी के दौरान रूपयों से भरा एक बैग बरामद किया गया, जिसमें कुल 404010/- ₹ बरामद हुआ।
 

कार चालक देता रहा दलील

कागजात न होने से पैसे हो गए जब्त

रिलायंस पेट्रोल पम्प कटसिला के सामने चल रही थी चेकिंग

चंदौली जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर हो रही चेकिंग के दौरान चंदौली कोतवाली पुलिस ने 4 लाख बरामद किया है। चंदौली कोतवाली व FST टीम-2 की संयुक्त कार्यवाही में यह बरामदगी की गयी है। यह नकदी वाराणसी से चंदौली आ रही एक कार से की गई है, जिसके पास पैसे का कोई वैध दस्तावेज नहीं था।

बताया जा रहा है कि जिले के पुलिस कप्तान डॉ. अनिल कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना चन्दौली व FST टीम-2 की संयुक्त कार्यवाही में एक कार से 404010/- ₹ बरामद किया गया है। बरामद नकदी के वैध दस्तावेज न होने पर जब्त कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है।

बताया जा रहा है कि दिनांक 21 मई 2024 की सायं को प्रभारी निरीक्षक चन्दौली गगनराज सिंह, निरीक्षक अपराध दयाराम गौतम, निरीक्षक शरद गुप्ता, उपनिरीक्षक अमित मिश्रा व एफ.एस..टी-2 मुगलसराय प्रभारी अमित कुमार व उपनिरीक्षक अरविन्द सोनकर के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान रिलायंस पेट्रोल पम्प कटसिला के सामने सर्विस रोड पर चेकिंग के दौरान मारुति ब्रेजा वाहन सं. UP63AA3898 को रोका गया और उसकी चेकिंग में नकदी मिली है।

बताया जा रहा है कि कार वाराणसी से चन्दौली की ओर जा रही थी। कार की तलाशी के दौरान रूपयों से भरा एक बैग बरामद किया गया, जिसमें कुल 404010/- ₹ बरामद हुआ। कार चालक की पहचान मनोज कुमार दूबे पुत्र  ओंकार नाथ दूबे थे। वह अपना पता बरकछा कला भिस्पुर थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर बता रहे थे।

चालक ने बताया कि यह नकदी LIC जमा करने के लिए रखा हूं। बरामद नकदी के सम्बन्ध में कोई वैध दस्तावेज न होने पर समय करीब 05.10 बजे शाम को जब्त किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*