स्कूल बसों की जांच में 4 बसों का हुआ चालान, परिवहन विभाग का अभियान जारी

खटारा गाड़ी में बच्चों को ढोने वाले हो जाएं सावधान
स्कूली बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की पहल तेज
कुल 25 बिंदुओं पर स्कूल बसों की हो रही चेकिंग
चंदौली जनपद में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत आज 4 अनफिट स्कूल बसों का चालान किया गया। एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिसमें स्कूल बसों की सुरक्षा मानकों की गहनता से जांच की गई।

एआरटीओ ने बताया कि जांच के दौरान कुल 25 बिंदुओं पर स्कूल बसों की स्थिति परखा गया, जिनमें फायर एक्सटिंग्विशर, फर्स्ट एड बॉक्स, बच्चों के लिए सीट बेल्ट, विंडो रेलिंग, कैमरा, SLD, ड्राइवर व अटेंडेंट की निर्धारित ड्रेस, और बस पर स्कूल प्रबंधक या प्रिंसिपल का मोबाइल नंबर प्रमुख रूप से शामिल थे। साथ ही बसों के सभी वैध प्रपत्रों की भी जांच की गई।

अभियान के दौरान जिन बसों में अनियमितता पाई गई, उनका तत्काल चालान किया गया। एआरटीओ ने बताया कि यह अभियान 1 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक लगातार जारी रहेगा। इस अवधि में सभी स्कूल बसों की जांच सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग के समस्त कर्मियों की ड्यूटी विभिन्न स्कूलों में लगाई गई है।
इसके अलावा, प्रत्येक वाहन का एक विस्तृत डाटा बेस तैयार किया जाएगा जिसमें स्कूल प्रबंधक/प्रिंसिपल, वाहन चालक का नाम, लाइसेंस नंबर, मोबाइल नंबर और वाहन विवरण शामिल रहेगा। माह के अंत में जिला विद्यालय परिवहन यान समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग आवश्यक निर्देश प्रदान करेंगे। यह अभियान बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*