जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली सहित इलाके के 5 जिलों में 30 जुलाई तक 4जी नेटवर्क की सुविधा, बीएसएल का ये है दावा

भारत संचार निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि भदोही, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र और गाजीपुर जिलों के शहरी क्षेत्र में भी 4जी सेवाएं 30 जुलाई तक शुरू हो जाएंगी। 
 

बीएसएनएल की 4जी नेटवर्क सेवा शुरू

चंदौली सहित पड़ोस के अन्य जिलों में मिलेगा लाभ

 4जी सिम में अपग्रेड करने की होगी जरूरत

 

बनारस में बीएसएनएल की 4जी नेटवर्क सेवा शुरू हो गई है। भारत संचार निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि भदोही, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र और गाजीपुर जिलों के शहरी क्षेत्र में भी 4जी सेवाएं 30 जुलाई तक शुरू हो जाएंगी। 


आपको बता दें कि बनारस में पांडेयपुर के गायत्री नगर और तिब्बत शिक्षण संस्थान के पास दो बेस ट्रांसमिशन सिस्टम (बीटीएस) लग गए हैं। 30 जून तक शहर में 100 4जी टावर और जुलाई अंत तक 200 टावर लग जाएंगे।

बताते चलें कि 4जी सेवा के लिए सभी उपभोक्ता जिनके पास 2जी या उजी सिम है, उसे 4जी सिम में अपग्रेड करने की जरूरत है। उपभोक्ता अपने नजदीकी रिटेलर से निशुल्क सिम लेकर अपग्रेड कर सकते हैं। गाजीपुर के ग्रामीण क्षेत्र में 26, मिर्जापुर के ग्रामीण क्षेत्र में 14, चंदौली के ग्रामीण क्षेत्र में 12, भदोही के ग्रामीण क्षेत्र में 4 व सोनभद्र के ग्रामीण क्षेत्र में पांच

4जी के उपकरण लग चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्र के 4जी उपकरण 700 एमएचजेड बैंड पर काम करते हैं, जो कुछ ही 4ही मोबाइल हैंडसेट पर उपलब्ध है। नए आ रहे सभी मोबाइल में यह फ्रीकवेंसी बैंड उपलब्ध है। ग्रामीण क्षेत्र के लिए मोबाइल बंडलिंग स्कीम जल्द आने की संभावना है। 

इस संबंध में डीजीएम डीके उपाध्याय और एमके सिंह ने बताया कि वाराणसी व्यापार क्षेत्र में लैंडलाइन को फाइबर में बदलने का कार्य प्रगति में है, अब तक लगभग 2000 लैंडलाइन को फाइबर से बदला जा चुका है और सितंबर माह तक शेष अन्य भी बदले जाएंगे। बीएसएनएल द्वारा पुराने प्लान पर स्पीड अपग्रेड किया जा चुका है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*