चंदौली में 5 शस्त्र लाइसेंस होंगे कैंसिल, SP ने DM के पास भेजी फाइल
असलहों के निरस्तीकरण हेतु जिलाधिकारी को भेजी गई रिपोर्ट
थाना कंदवा व सकलडीहा कोतवाली इलाके के हैं असलहाधारी
इनके खिलाफ दर्ज हैं मुकदमे
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक ने 30 जुलाई 2025 को जिले के पांच असलहाधारियों के असलहे रद्द करने की जिलाधिकारी से पैरवी की है। थाना प्रभारियों की संस्तुति के आधार पर पाँच शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में शस्त्र अधिनियम के तहत नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण एवं सम्बन्धित थाना प्रभारियों की संस्तुति के आधार पर पाँच शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने हेतु जिलाधिकारी चन्दौली को रिपोर्ट भेजी गई है। ये लाइसेंस धारक विभिन्न आपराधिक मामलों में संलिप्त पाए गए हैं, जिनके विरुद्ध सम्बन्धित थानों में अभियोग पंजीकृत हैं। विवरण निम्नलिखित है:--
थाना कन्दवा अन्तर्गत:
1. चन्द्रभूषण सिंह पुत्र राम अवध सिंह, निवासी महुजी
अभियोग संख्या: 51/2020
धारा: 307 भा.दं.वि.
2. महेन्द्र यादव पुत्र राधे यादव, निवासी सुढना
अभियोग संख्या: 126/2015
धाराएं: 147, 148, 149, 323, 504, 506, 452, 427, 325 भा.दं.वि.
3. नवनीत कुमार सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह, निवासी घोसवां
अभियोग संख्या: 262/2024
धाराएं: 191(2), 115(2), 151(2), 324(2) बी.एन.एस.
4. सुरज कुमार सिंह पुत्र विरेन्द्र प्रताप सिंह, निवासी घोसवां
अभियोग संख्या: 262/2024
धाराएं: 191(2), 115(2), 151(2), 324(2) बी.एन.एस.
थाना सकलडीहा अन्तर्गत:
1. रमेश कुमार यादव पुत्र स्व. रामराज यादव, निवासी पचखरी
लाइसेंस धारक के पुत्र संदीप कुमार यादव द्वारा दिनांक 21 जुलाई 2025 को पिता के लाइसेंसी रायफल से गोली मार कर आत्महत्या कर लिया गया था ।
जनपद पुलिस द्वारा शस्त्र लाइसेंसधारकों के आपराधिक इतिहास की निरंतर समीक्षा की जा रही है, जिससे जनपद में विधि व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे। इस कार्रवाई का उद्देश्य समाज में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






