चंदौली से कई उप निरीक्षकों का तबादला, कोई गया जौनपुर तो कोई गाजीपुर के लिए रिलीव

मोहन प्रसाद, शमशेर तथा मनोज राय का तबदला
ये लोग जाएंगे जौनपुर तो प्रदीप व गामा लाल गए गाज़ीपुर
4 वर्ष की अवधि पूर्ण करने पर हो रहे तबादले
चंदौली जिले के सैयदराजा थाने में तैनात तीन उप निरीक्षकों सहित जनपद के 2 और उपनिरीक्षकों को गैर जनपद ट्रांसफर होने के बाद आज पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें रिलीव करने की कार्यवाही शुरू कर दी। अब तबादले के बाद जिले से लोगों के जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया।

बता दें कि बता दें कि पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र उत्तर प्रदेश वाराणसी के आदेश अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश पर 23 सितंबर 2023 एवं 29 सितंबर 2023 के निर्देश के क्रम में विगत 4 वर्षों में 3 वर्ष की अवधि एक ही जनपद में पूर्ण करने तथा पुलिस सब डिवीजन में समायोजन न होने की दृष्टिगत निम्नलिखित उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण जनपद चंदौली से गैर जनपद गाजीपुर व जौनपुर में किया गया है।
इस आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा उप निरीक्षक मनोज कुमार राय, जो कि सैयदराजा थाने में तैनात थे, अब उन्हें चंदौली से जौनपुर जनपद में तैनाती दे दी गई है । वहीं उप निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह को सैयदराजा थाने से जौनपुर जनपद में भेजा जा रहा है। जबकि गामा लाल को सैयदराजा थाने में से गाजीपुर जनपद के लिए रिलीव किया जा रहा है।
आला अफसरों के आदेश के पालन के क्रम में आज पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को रिलीव करने का आदेश निर्गत किया गया है। इसके साथ ही साथ उप निरीक्षक मोहन प्रसाद को सकलडीहा से जौनपुर जिले में तबादला होने के कारण उन्हें भी रिलीव किया जा रहा है। साथ ही अलीनगर थाने में तैनात प्रदीप कुमार मिश्रा को भी गाजीपुर ट्रांसफर होने पर उन्हें भी पुलिस अधीक्षक द्वारा रिलीव करने की आदेश निर्गत किया गया है।
पुलिस कप्तान के द्वारा उपनिरीक्षकों को तत्काल रीलीव करने के लिए कहा है, ताकि दूसरे जिले से नए लोग आ सकें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*