जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

50 स्कूलों में बनेंगे पूर्ण भवन, संस्थाओं का चयन

धानापुर के गुरेरा, कादिराबाद, महुरा, सोनहुली, शहाबगंज के मूसाखांड, बरौझी और चकिया के तिलौरी समेत 50 स्कूलों में पूर्ण भवन का निर्माण होगा।
 

पीएमश्री योजना के तहत होगा निर्माण कार्य

जर्जर भवनों से मिलेगी निजात

50 स्कूलों का होगा कायाकल्प

चंदौली जिले के नौ ब्लाकों के परिषदीय स्कूलों में पीएमश्री योजना के तहत 25 लाख की लागत से 50 पूर्ण भवनों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए कार्यदायी संस्थाओं का चयन कर लिया गया है।

आपको बता दें कि जनपद के कई स्कूलों के भवन जर्जर हो गए हैं। ऐसे 50 स्कूलों में पूर्ण भवन का निर्माण कराया जाएगा। बरहनी ब्लॉक के चिरईगांव, भैंसा खुर्द, तंबागढ़, डेढ़गांवा, बरठी कमरौर और सकलडीहा ब्लॉक के पीथापुर, कटसिला, धरहरा, सलेमपुर, नई बाजार के परिषदीय विद्यालय में पूर्ण भवन का निर्माण कराया जाएगा।

बताते चलें कि धानापुर के गुरेरा, कादिराबाद, महुरा, सोनहुली, शहाबगंज के मूसाखांड, बरौझी और चकिया के तिलौरी समेत 50 स्कूलों में पूर्ण भवन का निर्माण होगा। 25 लाख रुपए की लागत से दो कमरे, एक कार्यालय और बरामदे का निर्माण कराया जाएगा। अलग-अलग कार्यदायी संस्था को इसका जिम्मा दिया गया है।

इस संबंध में बीएसए श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि 50 विद्यालयों पर पूर्ण भवन का निर्माण कराया जाएगा। कार्यदायी संस्था का चयन कर लिया गया है। कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*