जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोहरे के कारण इस साल रद्द रहेंगी 2 दर्जन रेलगाड़ियां, इन 26 ट्रेनों पर भी पड़ेगा असर

दिनांक 01.12.2024 से 28.02.2025 तक प्रारंभिक स्टेशन (Originating station) से खुलने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन उनके आगे अंकित दिन को रद्द रहेगा
 

कोहरे को लेकर रेलवे की तैयारी

ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

1 दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए आ गया आदेश

इन गाड़ियों में नहीं मिलेगा रिजर्वेशन

भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों को जानकारी दी जा रही है कि कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से दिनांक 01.12.24 से 28.02.25 तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द/आंशिक रूप से रद्द तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गयी है जिनका विवरण निम्नानुसार है -

(क) पूर्णतः रद्द ट्रेनें (Trains fully cancelled):-

1.गाड़ी सं. 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस    - 02.12.24 से 08.01.25 तक
2.गाड़ी सं. 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस    - 02.12.24 से 08.01.25 तक

3.गाड़ी सं. 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्स. - 06.12.24 से 10.01.25 तक
4.गाड़ी सं. 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्स. - 08.12.24 से 12.01.25 तक

5.गाड़ी सं. 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस  - 02.12.24 से 28.02.25 तक
6.गाड़ी सं. 15904 चंडीगढ-डिब्रूगढ़़ एक्सप्रेस  - 04.12.24 से 02.03.25 तक

7.गाड़ी सं. 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस  - 02.12.24 से 24.02.25 तक
8.गाड़ी सं. 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस   - 03.12.24 से 25.02.25 तक

9.गाड़ी सं. 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस  - 05.12.24 से 27.02.25 तक
10.गाड़ी सं. 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस  - 06.12.24 से 28.02.25 तक

11.गाड़ी सं. 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस -  02.12.24 से 09.01.25 तक
12.गाड़ी सं. 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस-  03.12.24 से 10.01.25 तक

13.गाड़ी सं. 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस -    02.12.24 से 06.01.25 तक
14.गाड़ी सं. 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस -    03.12.24 से 07.01.25 तक

15.गाड़ी सं. 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस - 02.12.24 से 26.02.25 तक
16.गाड़ी सं. 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस - 04.12.24 से 28.02.25 तक

17.गाड़ी सं. 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस -  03.12.24 से 01.03.25 तक
18.गाड़ी सं. 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस  - 01.12.24 से 27.02.25 तक

19.गाड़ी सं. 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस - 03.12.24 से 25.02.25 तक
20.गाड़ी सं. 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस - 05.12.24 से 27.02.25 तक

21.गाड़ी सं. 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस - 01.12.24 से 28.02.25 तक
22.गाड़ी सं. 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस - 03.12.24 से 02.03.25 तक

23.गाड़ी सं. 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस - 03.12.24 से 28.02.25 तक
24.गाड़ी सं. 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस    - 04.12.24 से 01.03.25 तक

(ख) परिचालन के दिनों में कमी कर के चलायी जाने वाली ट्रेनें
   (Reduction in Frequency of trains) :-

    
दिनांक 01.12.2024 से 28.02.2025 तक प्रारंभिक स्टेशन (Originating station) से खुलने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन उनके आगे अंकित दिन को रद्द रहेगा :-

1.गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस - प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को रद्द
2.गाड़ी सं. 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस- प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को रद्द

3.गाड़ी सं. 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगल, गुरू एवं शनिवार को रद्द
4.गाड़ी सं. 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रविवार को रद्द

5.गाड़ी सं. 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस - प्रत्येक रवि एवं बुधवार को रद्द
6.गाड़ी सं. 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगल एवं शुक्रवार को रद्द

7.गाड़ी सं. 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध एवं शनिवार को रद्द
8.गाड़ी सं. 15484दिल्ली-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस - प्रत्येक शुक्र एवं सोमवार को रद्द

9.गाड़ी सं. 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार को रद्द
10.गाड़ी सं. 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस - प्रत्येक बुधवार को रद्द

11.गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस - प्रत्येक शनिवार को रद्द
12.गाड़ी सं. 15910 लालगढ-डिब्रूगढ़़ अवध आसाम एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार को रद्द

13.गाड़ी सं. 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस - प्रत्येक सोम, मंगल एवं बुधवार को रद्द
14.गाड़ी सं. 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस - प्रत्येक सोम, मंगल एवं बुधवार को रद्द

15.गाड़ी सं. 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस - प्रत्येक रवि, सोम, बुध एवं शुक्रवार को रद्द
16.गाड़ी सं. 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस - प्रत्येक रवि, सोम, बुध एवं शुक्रवार को रद्द

17.गाड़ी सं. 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस - प्रत्येक बुधवार को रद्द
18.गाड़ी सं. 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस - प्रत्येक गुरूवार को रद्द

19.गाड़ी सं. 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगल एवं शनिवार को रद्द
20.गाड़ी सं. 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध एवं रविवार को रद्द

21.गाड़ी सं. 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस - प्रत्येक गुरूवार को रद्द
22.गाड़ी सं. 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस - प्रत्येक बुधवार को रद्द

23.गाड़ी सं. 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस - प्रत्येक रविवार को रद्द
24.गाड़ी सं. 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार को रद्द

(ग) आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें (Partially cancelled trains) :-

1.गाड़ी सं. 12177 हावड़ा-मथुरा जं. चंबल एक्सप्रेस- 06.12.24 से 10.01.25 तक आगरा कैंट और मथुरा जं के बीच रद्द रहेगी ।

2.गाड़ी सं. 12178 मथुरा जं.-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस- 02.12.24 से 06.01.25 तक मथुरा जं और आगरा कैंट के बीच रद्द रहेगी ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*