जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पांच-पांच सौ एमवीए के 2 ट्रांसफार्मर से 6 जिलों को मिलेगी बिजली ​​​​​​​

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में साहूपुरी उपकेंद्र पर गुजरात के बड़ोदरा से मंगाए गए पांच-पांच सौ एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मर लगा दिए जाने के बाद कई जिलों की बिजली व्यवस्था सुधर जाएगी।
 

साहूपुरी विद्युत उपकेंद्र पर गुजरात से मंगाए गए दो ट्रांसफॉर्मर

जल्द शुरू होगी विद्युत आपूर्ति

बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगा निजात

 

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में साहूपुरी उपकेंद्र पर गुजरात के बड़ोदरा से मंगाए गए पांच-पांच सौ एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मर लगा दिए जाने के बाद कई जिलों की बिजली व्यवस्था सुधर जाएगी। साथ ही कटौती में भी कमी आएगी। एक के बाद अब दूसरे को तेजी से लगाने का काम जारी है। 


आपको बता दें कि साहूपुरी उपकेंद्र पर परिसर में बनाए गए प्लेटफॉर्म पर एक ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया है, जबकि दूसरे को लगाने का काम चल रहा है। इनसे आपूर्ति शुरू होते ही चंदौली समेत पूर्वांचल के छह जिलों में बिजली समस्या का समाधान काफी हद तक हो जाएगा। 


साहूपुरी उपकेंद्र पर इस सुविधा के बहाल होने से चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, आजमगढ़ और मऊ में बिजली की समस्या का निराकरण होगा। अब साहूपुरी में गैस आधारित नया उपकेंद्र बनाया गया है। इसमें पांच- पांच सौ एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मर लगाए जा रहे हैं। एक ट्रांसफॉर्मर लगाकर चंदौली और वाराणसी को बिजली आपूर्ति की जा रही है, जबकि दूसरे ट्रांसफॉर्मर के लिए प्लेटफार्म बन चुका है, जल्द उसे भी लगा दिया जाएगा।


बताते चलें कि गुजरात से इंजीनियर के आने के बाद इस ट्रांसफॉर्मर को ऊर्जीकृत कर आपूर्ति शुरू की जाएगी। इससे छह जिलों में बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या का समाधान हो जाएगा। 


इस संबंध में साहूपुरी विद्युत उपकेंद्र के अधिशासी अभियंता आरके उपाध्याय ने बताया कि गुजरात से इंजीनियर बुलाकर नए ट्रांसफॉर्मर को ऊर्जीकृत किया जाएगा। इसके बाद अक्टूबर से बिजली आपूर्ति शुरू की जाएगी। इससे चंदौली और वाराणसी समेत 6 जिले में बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान होगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*