सपा सहित कई दलों को छोड़कर आए 500 नेताओं व समर्थकों ने थामा भाजपा का दामन, विधायक कैलाश खरवार ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत स्थित ठाकुर बाग में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा स्तरीय महिला शक्ति बंदन मिलन कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें विधायक कैलाश खरवार आचार्य एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुषमा जायसवाल के समक्ष पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व ब्लाक प्रमुख तथा 40 ग्राम सभाओं के प्रधानों के साथ विभिन्न संगठनों से आए हुए लगभग 500 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी में आस्था जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों से प्रसन्न होकर पार्टी का दामन थामा।
सपा सहित विभिन्न दलों को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आने वालों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुषमा पटेल, चकिया की पूर्व ब्लाक प्रमुख पूजा जायसवाल, समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव जंग बहादुर पटेल, भीषमपुर ग्राम के प्रधान अरविंद गुप्ता बढवल प्रधान रामनरेश यादव सहित लगभग 40 ग्राम प्रधानों के साथ विभिन्न संगठन से आए हुए लगभग 500 लोगों ने भाजपा में अपनी आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के तहत कार्य करती है। समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक के विकास का ख्याल रखती है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की तरफ निरंतर अग्रसर हो रहा है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में माफिया और गुंडाराज का खात्मा करके उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम किया है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कार्यों को देखते हुए हर रोज लोग भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए एक-एक करते जुड़ते जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी भारी बहुमत से विजय प्रदान कर हैट्रिक लगाएगी। इस अवसर पर विधायक कैलाश खरवार आचार्य, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुषमा जयसवाल, चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्या, जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, कैलाश जायसवाल, शुभम मोदनवाल सहित भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*