जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा नगर पंचायत के उपचुनाव का मतदान खत्म, 54 प्रतिशत मतदान की खबर

सैयदराजा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है।  सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ लगी रही और लोगों ने अपने नये नगर पंचायत अध्यक्ष को चुनने के लिए जमकर मतदान किया।
 

सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भारी भीड़

एक-दो फर्जी मतदान की कोशिश

असली लड़ाई दो उम्मीदवारों के बीच

चंदौली जिले की सैयदराजा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है।  सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ लगी रही और लोगों ने अपने नये नगर पंचायत अध्यक्ष को चुनने के लिए जमकर मतदान किया। अभी तक मिली जानकारी में कुल 54 प्रतिशत मतदान की खबर है, लेकिन आखिरी आंकड़ों का अभी इंतजार किया जा रहा है।

 सुबह से ही पुलिस और प्रशासन के लोग मतदान केंद्रों पर चक्रमण करते रहे, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष मतदान कराया जा सके। हल्की-फुल्की कहासुनी और एक दो फर्जी मतदान करने के मामलों को छोड़कर पूरे नगर पंचायत क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।

 अभी तक के मिले रुझान और आंकड़ों के अनुसार जैसे-जैसे दिन का तापमान बढ़ता गया वैसे-वैसे मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता गया..

नगर पंचायत अध्यक्ष (सैयदराजा) वोटिंग संबंधी सूचना

11 बजे तक 10.54% वोटिंग हुई।

1 बजे तक 35.87% वोटिंग हुई ।

3 बजे तक 39.21% वोटिंग हुई ।

5 बजे तक 54 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।

 आपको बता दें कि चंदौली जिले की सैयद राजा नगर पंचायत का चुनाव भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस की प्रतिष्ठा का प्रश्न है। तीनों राजनीतिक दल वैसे तो अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन इस जीत और हार से यह तय हो जाएगा कि किसकी रणनीति किस पर भारी पड़ी और किसने चुनावी माहौल को समझते हुए किस तरह के उम्मीदवार पर अपना दावा लगाया था।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*