जॉब मेले में 56 बेरोजगार चयनित, औरंगाबाद की धूत ट्रांसमिशन में काम करने का मिला मौका
कंपनी ने रोजगार मेले में 83 में से 56 को किया सेलेक्ट
मौके पर सौंप दिया है ऑफर लेटर
एचआर एक्जीक्यूटिव हेड अभिनव गुप्ता ने कंपनी के बारे में दी जानकारी
चंदौली जिले के हिनौता जगदीशसराय स्थित हरि ओम सेवा आईटीआई कालेज में बुधवार को जॉब मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर महाराष्ट्र के औरंगाबाद की धूत ट्रांसमिशन लिमिटेड के द्वारा साक्षात्कार के आधार पर कुल 56 बेरोजगारों का चयन किया गया।
बताया जा रहा है कि मई दिवस के दिन आयोजित मेले में कुल 83 बेरोजगार युवकों ने प्रतिभाग किया। जिनको उनकी योग्यता के अनुरूप उन्हें कंपनियों द्वारा चयनित किया गया और और उन्हें कंपनी की ओर से ऑफर लेटर भी दे दिया गया।
इस संबंध में संस्थान के प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी ने चयनित युवकों को ऑफर लेटर प्रदान किया गया है। ऑफर लेटर पाकर बेरोजगार छात्रों के चेहरे खिल उठे। सभी ने तय समय पर जाकर काम शुरू करने का भरोसा दिलाया है।
वहीं आईटीआई कालेज के प्रधानाचार्य सत्येन्द्र कुमार मिश्रा ने चयनित युवकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि पढ़ाई के बाद पहली जॉब काफी अहम होती है। इस मौके को भुनाते हुए जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। एक बेरोजगार युवक के ठप्पे से अब मुक्त हो गये हैं। ऐसे में कड़ी मेहनत कर अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहने की कोशिश करनी चाहिए।
धूत ट्रांसमिशन लिमिटेड के एचआर एक्जीक्यूटिव हेड अभिनव गुप्ता ने चयनित युवकों को कंपनी की ओर से दिए जाने वाले आकर्षक पैकेज तथा जॉब के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि अच्छा काम करने वाले लिए कंपनी में और भी अवसर हैं। जहां अपने करियर को उंचाइयां दे सकते हैं।
इस मौके पर राकेश पांडेय, श्री नारायण त्रिपाठी, चंद्रजीत यादव, सुरेन्द्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे और मई दिवस के दिन इस कार्यक्रम की सराहना की।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*