आकाशीय बिजली ने ले ली 6 लोगों की जान, कई लोगों का चल रहा है इलाज
बारिश व बिजली ने ढाया अपना कहर
दर्जनों लोगों को लिया अपनी आगोश में
6 की हुई मौत तो कई लोगों का चल रहा है इलाज
चंदौली जिले में बुधवार की शाम आकाशीय बिजली ने अपना ऐसा ऐसा कहर ढाया कि कई लोगों के घर उजड़ गए और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई लोगों का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में अपर जिलाधिकारी ने वीडियो जारी करके 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
आपको बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के बरूईपुर गांव के सिवान में 13 वर्षीय चिंटू और 15 वर्षीय अंकित भैंस चरा रहे थे तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं धीना के कंदवा थाना क्षेत्र के कोदई गांव में 55 वर्षीय मुनीब बिंद धान की रोपाई के लिए खेत की मेढ बंदी कर रहे थे, तभी आकाश से बिजली की चपेट में आ गए मौके पर ही उनकी भी दर्दनाक मौत हो गई। इसके साथ ही कंदवा क्षेत्र में एक किशोरी वज्रपात की आवाज से बेहोश हो गई तथा अदसड़ गांव में रोपाई कर रही 11 महिला मजदूर और सुढ़ना गांव में धान की रोपाई कर रही दो महिला भी आकाशीय बिजली चपेट में आ गईं। सभी का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
इसके अलावा करवत और कुंडा कला गांव में भी आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई । भिसौड़ा गांव के सिवान में भैंस चरा रहे पशुपालक और कुंडा कला गांव के पास गंगा में मछली मार रहे एक मल्लाह की मौत हो गई। मछली मार रहा मल्लाह तो आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंगा नदी में गिरकर डूब गया। कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को खोजने का प्रयास कर रही है।
वहीं करवत गांव में एक भैंस की मौत हो गई और पशुपालक झुलस गया। चतुर्भुज गांव में भी एक भैंस की मौत हो गई। इसके अलावा गंगा में नाव पर सवार होकर मछली मार रहे पल्लू और रूप लाल साहनी भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए पल्लू साहनी का शव तो नाव पर बरामद हो गया लेकिन रूप लाल साहनी गंगा में गिर गए। आनन - फानन में सूचना मिलने पर पहुंचे कोटवाल विजय बहादुर सिंह ने गोताखोरों की मदद से रूपलाल साहनी की खोजबीन करने में जुटे हुए हैं ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*