जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक हजार मुकदमे भी नहीं रोक पाएंगे 6 लेन की मांग, SDM की नोटिस की जलाई होली

आज एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में होली के ठीक पहले मुगलसराय में सिक्स लेन रोड की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले आंदोलनकारियों पर उप जिलाधिकारी मुगलसराय द्वारा 130/131 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की नोटिस भेज दी गई
 

सिक्स लेन मांगने वालों ने SDM की नोटिस का ऐसे दिया जवाब

सरकारी नोटिस की होली जलाकर किया विरोध

अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक बोले- हम डरने व झुकने वाले नहीं

आज एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में होली के ठीक पहले मुगलसराय में सिक्स लेन रोड की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले आंदोलनकारियों पर उप जिलाधिकारी मुगलसराय द्वारा 130/131 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की नोटिस भेज दी गई तथा उन पर 126/135 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत कार्रवाई की गई इस पर आक्रोशित सिक्स लेन  मांगने वाले सड़क चौड़ीकरण संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने मुगलसराय के सुभाष पार्क में उपरोक्त 130/131 बीएनएसएस की नोटिस को सामूहिक रूप से जला दिया तथा  अपना आक्रोश व्यक्त किया ।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि हम नगर के लोग नगर में सिक्स लेन सड़क की मांग कर रहे हैं और प्रशासन व स्थानीय प्रतिनिधि हम लोगों को मुकदमा दे रहे हैं । यह हमें कत्तई बर्दाश्त नहीं है। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि जिलाधिकारी मुगलसराय ने हम लोगों को 130/131   एन एस एस  की नोटिस दी है  तथा कहा है कि एक लाख रुपये  का व्यक्तिगत बंधपत्र व उतनी ही धनराशि की दो जमानतें देनी पड़ेगी। 


संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि हम लोग न तो बंध पत्र देंगे न ही जमानत देंगे । अगर प्रशासन को हम सिक्स लेन की मांग करके शांति व्यवस्था भंग करने वाले व दंगाई  लगते हैं तो प्रशासन हम लोगों को जेल में डाल दे। प्रशासन को जो करना है कर ले परंतु हम लोगों की मुगलसराय नगर में सिक्स लेन रोड बनाने की मांग जारी रहेगी, आंदोलन जारी रहेगा। 

 6 lane Supporters Burnt

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि‌ पूरे नगर वाले सिक्स लेन सड़क की मांग कर रहे हैं ताकि शहर जाम से मुक्त हो तो पूरे नगर के  लोग प्रशासन को शांति व्यवस्था भंग करने वाले व दंगाई दिखाई देते हैं। जबकि जिन लोगों ने सड़क घोटाला किया है,  सिक्स लेन का पैसा खा गए हैं वे लोग प्रशासन को बहुत शरीफ आदमी दिखाई देते हैं। जो लोग जीटी रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण करके बैठे हैं, वे भी प्रशासन को शरीफ व सज्जन दिखाई देते हैं । केवल हम सिक्स लेन सड़क की मांग करने वाले लोग ही प्रशासन को और स्थानीय प्रतिनिधि को शांति व्यवस्था भंग करने वाले दंगाई दिखाई देते हैं। प्रशासन का यह स्वरूप पहली बार दिखाई दिया है कि वह भ्रष्टाचारियों व अतिक्रमणकारियों के साथ खड़ी है तथा सिक्स लेन की मांग करने वाले लोगों पर मुकदमे कर रही है।


 इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, चंद्रभूषण मिश्रा, हिमांशु तिवारी, पवन सिंह, पिंटू सिंह, संतोष तिवारी, अजय यादव गोलू, सतनाम सिंह, शालिग्राम तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे। 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*