जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली से लखनऊ जा रही चयनित कांस्टेबलों की बसों का एक्सीडेंट, जिले के 6 युवक हैं घायल

मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंदौली से कुल 524 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए लखनऊ भेजा जा रहा था। इसके लिए विभिन्न थानों की 12 बसें लगाई गई थीं, जिनमें प्रत्येक में एक दारोगा और एक कांस्टेबल को निगरानी के लिए तैनात किया गया था।
 

वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर हुआ है हादसा

लखनऊ में नियुक्ति पत्र लेने जा रहे  थे चयनित कांस्टेबल

जिला पुलिस ने बसों में भरकर भेजा था लखनऊ

कई बसों की आपस में हो गयी टक्कर

जानिए सभी घायल 6 अभ्यर्थियों के नाम 

चंदौली जिले के शनिवार की शाम लखनऊ में नियुक्ति पत्र लेने जा रहे नव चयनित कांस्टेबलों की बसें आपस में टकरा गयीं, जिसमें चंदौली जिले के रहने वाले 6 युवक घायल हो गए। यह हादसा वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर ढकवा सोनपुरा गांव के समीप हुआ है।  हादसे में छह अभ्यर्थियों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद 3 अभ्यर्थियों ने घर लौटने की इच्छा जाहिर की, जिन्हें वापस भेज दिया गया, जबकि शेष को दूसरी बस से लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया।

मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंदौली से कुल 524 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए लखनऊ भेजा जा रहा था। इसके लिए विभिन्न थानों की 12 बसें लगाई गई थीं, जिनमें प्रत्येक में एक दारोगा और एक कांस्टेबल को निगरानी के लिए तैनात किया गया था।

बताया जा रहा है कि यह बस हादसा उस वक्त हुआ जब 8 नंबर की बस के चालक ने आगे चल रही 9, 10, 11 और 12 नंबर की बसों को ओवरटेक करने की कोशिश की। हाईवे पर पर्याप्त स्थान न होने के कारण बस ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा, जिससे पीछे की बसें एक के बाद एक आपस में टकरा गयीं।

इस टक्कर में कंदवा के ककरैत निवासी अभिषेक सिंह, धीना के जनौली निवासी आशुतोष, सकलडीहा नई बाजार के विजय, बिरना के विशाल, धरहरा के अखिल यादव और श्रीकृष्णा घायल हो गए हैं।

इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को लखनऊ ले जाया जा रहा था, इसी दौरान बसों में मामूली टक्कर हो गई थी। छह अभ्यर्थियों को हल्की चोटें आई थीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ भेजा गया। तीन ने घर लौटने की इच्छा जताई, जिन्हें सुरक्षित वापस भेज दिया गया है। सभी अभ्यर्थी सुरक्षित बताये जा रहे हैं।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*