जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने फिर बदले आधा दर्जन उप निरीक्षक, इनसे छिन गया पुलिस चौकी का चार्ज

पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी किए गए आदेश में सूर्य प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी मोहरगंज के पद से हटाते हुए कोतवाली चकिया में तैनात किया गया है
 

आधा दर्जन उप निरीक्षकों का तबादला

बलुआ-अलीनगर-इलिया थाने की चौकियों पर नयी तैनाती

अमदहा और नवहीं को भी मिले नए प्रभारी

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने एक बार फिर से आधा दर्जन उप निरीक्षकों का तबादला किया है और कई लोगों को थाने से हटाकर पुलिस चौकी पर प्रभारी के रूप में नई तैनाती दी है।

 पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार उप निरीक्षक सूरज सिंह को चौकी प्रभारी नवहीं के पद से हटकर इलिया थाने की कस्बा चौकी पर तैनात किया गया है। इसके अलावा उप निरीक्षक मनीष कुमार सिंह को जफरपुरवा पुलिस चौकी से हटकर नौगढ़ थाना क्षेत्र की अमदहा पुलिस चौकी पर तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा उप निरीक्षक गिरीश चंद्र राय को चकिया थाने से हटकर जफरपुरवा पुलिस चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है।

6 sub inspectors transferred

पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी किए गए आदेश में सूर्य प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी मोहरगंज के पद से हटाते हुए कोतवाली चकिया में तैनात किया गया है, जबकि उप निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी नवहीं के पद पर नई तैनाती दी गई है। वहीं उप निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा को चंदौली कोतवाली से हटकर चौकी प्रभारी मोहरगंज बनाया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा है कि जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन की उप निरीक्षकों का तबादला किया गया है और उन्हें तत्काल प्रभाव से नए तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है, ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति को जरूरत पड़ने पर तत्काल संभाल जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*