जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज के रोजगार मेले में मिली 65 युवाओं को नौकरी, विधायक ने दी बधाई

इस रोजागर मेला में मुख्य रूप से क्वेसकार्प (टाटा मोटर्स, अमेंजॉन, फ्लिपकार्ट कोयम्बटूर, विस्ट्रॉन , उत्कर्ष बैंक, डिक्सन) द्वारा 25, जी4 एस (25), एस0बी0आई लाईफ इन्श्योरेंस(4) सहित कुल 10 कम्पनियों द्वारा कुल 65 अभ्यर्थियों को जॉब आफर प्रदान किया गया।
 

 विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला

200 में से 65 अभ्यर्थियों को मिला जॉब ऑफर

प्रदेश सरकार की पहल का नतीजा

जानिए किस कंपनी ने किया सबसे अधिक सेलेक्शन

चंदौली जिले के जिलाधिकारी की पहल पर विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला के क्रम में आज दिनांक 5 जनवरी 2024 को शहाबगंज ब्लॉक परिसर में विशाल मेला आयोजित किया गया। इस रोजगार मेला में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, आईटीआई एवं सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत 200 से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस रोजगार मेला में मुख्य अतिथि के रूप में चकिया के विधायक कैलाश आचार्य द्वारा कार्यक्रम का उद्धाटन दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह,  ब्लॉक प्रमुख श्रीमती गीता देवी,  भूतपूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्याम सिंह, श्रीमती शीला देवी ग्राम प्रधान सैदूपुर एवम अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

rojgar mela 2024
इस मौके पर विधायक द्वारा प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जनपद में विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले रोजगार मेला के क्रम में यह छठां विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला है, जिसमें आईटीआई, कौशल विकास के साथ ही अन्य डिप्लोमा होल्डर अभ्यर्थी अपने योग्यता के आधार पर विभिन्न कम्पनियों में प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने रोजगार में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिन्हें भी आज रोजगार हेतु आफॅर दिया गया है वह इस जीवन का प्रथम अवसर मानकर अपने कैरियर की शुरूआत करें व अपने परिवार के साथ-साथ देश के आर्थिक विकास में सहयोगी बनें। जिन अभ्यर्थी का चयन आज नहीं हो पाया हो वह निराश न हों। वे आगे आने वाले रोजगार मेलों में अच्छी तैयारी करके प्रतिभाग कर अपनी योग्यता सिद्धकर रोजगार पा सकते हैं।

rojgar mela 2024
  इस रोजागर मेला में मुख्य रूप से क्वेसकार्प (टाटा मोटर्स, अमेंजॉन, फ्लिपकार्ट कोयम्बटूर, विस्ट्रॉन , उत्कर्ष बैंक, डिक्सन) द्वारा 25, जी4 एस (25), एस0बी0आई लाईफ इन्श्योरेंस(4) सहित कुल 10 कम्पनियों द्वारा कुल 65 अभ्यर्थियों को जॉब आफर प्रदान किया गया। इस मौके पर श्री गिरीजेश कुमार गुप्ता जिला समन्वयक/जिला सेवायोजन अधिकारी, श्री दिनेश सिंह खण्ड विकास अधिकारी शहाबगंज, श्री आनंद कुमार श्रीवास्तव, कार्यदेशक राजकीय आई0टी0आई0, श्री अमित कुमार श्रीवास्तव (डी0एस0एम0)/श्री शशिकान्त सिंह(डी0पी0एम0 डी0डी0यू0जी0के0वाई0), रोजगार मेला प्रभारी, श्री जयानन्द यादव, श्री सुरेश गुप्ता जिला कार्यालय प्रभारी भा0ज0पा0, श्री सुजीत कुमार यादव प्रधानाचार्य आनंत आई0टी0आई0 व अन्य प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*