चंदौली के 68 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र, अब गुजरात व महाराष्ट्र में करेंगे नौकरी
सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन
गुजरात और महाराष्ट्र की कंपनियों ने दी 68 युवाओं को नौकरी
जानिए कौन-कौन सी कंपनियों ने चुने चंदौली के युवक
चंदौली जिले के सेवायोजन कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित किए गए रोजगार मेले में गुजरात और महाराष्ट्र की कंपनियों ने अपने लिए पात्र अभ्यर्थियों का सेलेक्शन किया। इस दौरान जिले के कुल 68 युवाओं को सेलेक्ट किया गया और उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
सरकार के निर्देश के बाद जिला सेवायोजन कार्यालय में शुक्रवार को रोजगार मेले में गुजरात और महाराष्ट्र की कंपनियों ने शिरकत की। इस दौरान आवेदन करने वाले नौजवानों में से 68 युवाओं को सेलेक्ट करने के बाद नियुक्ति पत्र सौंपा, जिनको तय समय-सीमा के भीतर तैनाती वाले स्थानों पर ज्वाइन करना है।
इस संदर्भ में जिला रोजगार सहायक अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मेले में सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत 100 के करीब बेरोजगार युवा कार्यालय पहुंचे थे, जिसमें से 68 का चयन हुआ है। मेले में महाराष्ट्र और गुजरात की कुल चार कंपनियों में इनका प्लेसमेंट हो रहा है। इसमें गीगा काटसोल ने 43, भारतीय जीवन बीमा निगम ने 15 और वाकरू कंपनी और एनएसडीसी ने पांच-पांच युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा है।
जिला रोजगार सहायक अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता ने नौकरी पाने वाले युवाओं को मेहनत और लगन के साथ पहली नौकरी को करने व जीवन में आगे बढ़ने का संदेश भी दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*