जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब भाजपाई बीडीसी सदस्यों ने दिया अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस, 72 लोग अरुण जायसवाल के खिलाफ

शिकायत कर रहे क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आरोप है कि चहनियां ब्लॉक में कुल 105 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हैं, जिसमें से 72 क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ हैं।
 

चहनिया ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी की खींचातानी

फिर मची गहमा-गहमी

72 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने दिया डीएम को शपथ पत्र

चंदौली जिले के चहनिया ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर खतरा अभी भी मंडरा रहा है। भारतीय जनता पार्टी का समर्थक होने का दावा कर रहे 72 बीडीसी सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जाकर अरुण जायसवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है और कहा है कि ब्लॉक प्रमुख मनमानी करते हैं और बिना बीडीसी के अनुमोदन के कार्य योजनाएं पास करवा ली जाती हैं और ब्लॉक में मनमाना काम कराया जाता है। इसलिए ब्लॉक प्रमुख पद की कुर्सी से उन्हें हटाया जाना चाहिए।

चहनिया ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर फिर गहमा गहमी गुरुवार को देखने को मिली। जिलाधिकारी कार्यालय पर चहनिया ब्लॉक प्रमुख को हटाने के लिए कुल 5 बीडीसी सदस्यों ने अधिवक्ता के माध्यम से 72 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के शपथ पत्र को पेस करते हुए ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए जिलाधिकारी को पत्र सौंपा।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के चहनिया ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ लंबे समय से क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आक्रोश देखने को मिल रहा है जिसका नतीजा है कि फिर से 72 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के समर्थन वाला शपथ पत्र ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए जिलाधिकारी को 5 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की टीम ने अधिवक्ता के माध्यम से सौंपा है।

72 BDC members

शिकायत कर रहे क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आरोप है कि चहनियां ब्लॉक में कुल 105 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हैं, जिसमें से 72 क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ हैं। ब्लॉक प्रमुख द्वारा व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है और बिना हम लोगों के अनुमोदन व सिग्नेचर के ही वहां कार्य योजनाएं पास कर दी जाती हैं। ऐसे ब्लॉक प्रमुख को पद से हटाना जरूरी है, जिससे चहनिया विकासखंड का विकास कार्य सुचारू रूप से हो सके।

वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के अरुण जायसवाल ब्लॉक प्रमुख हैं और उनको हटाने के लिए अधिकतर क्षेत्र पंचायत सदस्य मुखर हैं, जिसका परिणाम है कि ब्लॉक में आए दिन गहमा गहमी रहती है। सबसे बड़ी बात है कि जहां भाजपा के ब्लॉक प्रमुख को हटाने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाजपा का गमछा पहनकर अपने आप को भाजपाई बताते हुए उनको हटाने के लिए गुहार लगायी है।

अब गेंद फिर से जिलाधिकारी के पाले में है। वह कब तक इस शपथ पत्र का परीक्षण करवाकर क्षेत्र पंचायत के सभी सदस्यों के परेड का समय देते हैं, यह देखने वाली बात होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*