दिन में रेकी और रात में लूट करता था ये गिरोह, शाहजहांपुर के रहने वाले 8 सदस्य मुठभेड़ में गिरफ्तार
सकलडीहा तथा अलीनगर पुलिस ने की कार्रवाई
दोनों जगहों पर गहनों की दुकानों पर बोल चुके हैं धावा
मुठभेड़ में घायलों का कराया जा रहा है इलाज
पुलिस की नाक में कर रखा था दम
चन्दौली पुलिस लगातार बदमाशों का कमर तोड़ने का काम कर रही है। आज रात्रि को चन्दौली पुलिस ने बावरिया गिरोह के 08 सदस्यों को गिरफ्तार किया। यह गैंग जनपद चन्दौली के विभिन्न थाना क्षेत्र अन्तर्गत चोरी, लूट जैसे वारदातों को अंजाम दे रहा था। थाना सकलडीहा पुलिस व थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा 08 शातिर अन्तर्राजीय बावरिया ग्रुप के अभियुक्तो को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से बरामदगी के आधार पर थाना सकलडीहा व थाना अलीनगर द्वारा अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्तगण सकलडीहा क्षेत्रान्तर्गत स्टेशन के पास झुग्गी, झोपड़ी डालकर रह रहे थे तथा जनपद में कई स्थानों पर सामान बेचने के बहाने दिन में रेकी कर रात्रि में घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरी के दौरान किसी के जाग जाने पर विरोध में मारपीट कर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। अभियुक्तगण विगत कुछ दिन पूर्व थाना अलीनगर क्षेत्रान्तर्गत पचफेड़वा में एक दुकान/मकान में चोरी के दौरान मकान मालिक के जगने पर मकान मालिक को घायल कर दिया गया था व थाना सकलडीहा अन्तर्गत आभूषण के दुकान से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस जाँच में जुटी हुई थी। सीसीटीवी चेक किये गये तो पता चला कि जनपद में घटित हो रहे चोरी/लूट की घटना को अंजाम बावरिया गिरोह के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है जो कड़ाके की ठंड में जनपद में बढ़ी चोरी की वारदातों पर को अन्जाम दे रहा है ।
मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक सदर व अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) के नेतृत्त्व में लगातार बैरिकेटिंग कर चेकिंग अभियान, रात्रि गश्त किया जा रहा था व जरिये आरटी संदेश समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था कि सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाते हुए रात्रि चेकिंग करते रहेंगे तथा जनपद में बढ़ी चोरी की वारदातों पर जल्द से जल्द अंकुश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक चंदौली डॉ अनिल कुमार ने सभी थानों को सतर्कता बरतने के आदेश दिये थे । एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह द्वारा टीमें बनाकर लगातार चेकिंग का पर्यवेक्षण किया जा रहा था।
पूछताछ विवरण-
पूछताछ में गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर के निवासी है । हम लोग का संगठित गिरोह हैं। हम लोग इधर- उधर घूमते हैं एवं कुछ दिन एक जगह पर रुककर रेकी करते हैं। वहाँ पर चोरी करके वहाँ से सामान लेकर भाग जाते हैं। जिसके बाद बरामद माल को हम लोग अलग-अलग दुकानों पर बेच देते हैं तथा उसी से अपना जीवन यापन करते हैं। हम लोग जहाँ पर रेकी करने जाते हैं। वहाँ पर रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी-झोपड़ी लगा कर कागज के फूल, खाट, व खिलौनों की दुकान लगा कर पहले से आभूषणों की दुकानों को चिन्हित कर लेते हैं। जब समय मिलता हैं तब वहाँ पर चोरी करते हैं और उसके बाद वहाँ से भाग जाते थे। पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा कारित अन्य अपराधों के संबंध में जानकारी की जा रही हैं।
दिनांक 16.11.2023 को सकलडीहा रेलवे स्टेशन के पास की एक दुकान से रात्रि में नकब लगाकर चोरी किया गया था। चोरी करने के उपरान्त अभियुक्तगण द्वारा बिहार प्रान्त के सासाराम व छपरा में चोरी किया गया था। फिर ट्रेन से आरा बिहार चले गये थे। वहाँ जाकर 2-3 दुकानों की रेकी करके आये थे। अभियुक्तगण सकलडीहा बाजार में एक आभूषण की दुकान को पूर्व से रेकी किये थे। सकलडीहा रेलवे स्टेशन से करीब 01 किलोमीटर आगे भोजापुर शराब की दुकान के बगल में बेर के बाग में अन्य स्थानों पर चोरी की योजना बना रहे थे।
उपरोक्त चोरी की योजना की सूचना थाना प्रभारी सकलडीहा द्वारा मुखबिर से प्राप्त हुई तथा थाना प्रभारी सकलडीहा द्वारा जरिए आरटी सेट सूचना देकर बॉर्डर के थाना प्रभारी को मौके पर बुलाया गया तथा मुखबिर खास के बताये स्थान सकलडीहा स्टेशन रोड भोजापुर देशी शराब की दुकान के बगल में बेर का बाग वहद ग्राम भोजापुर के पास पहुँचते हुए चारों तरफ से घेराबन्दी का प्रयास किया जाने लगा कि अचानक पुलिस फोर्स को देखकर बेर के बाग में बैठे कुछ संदिग्ध व्यक्ति चिल्लाने लगे कि पुलिस आ गयी भागों- भागों नहीं तो पकड़े जाएगें तभी पुलिस टीम द्वारा उनको रुकने के लिए बोला गया जिसके उपरान्त संदिग्ध व्यक्तियो द्वारा पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से लक्ष्य साधकर फायरिंग कर दी गयी। आत्म रक्षा मे पुलिसफोर्स द्वारा पेड़ों की व वाहनों की आड़ लेकर फायर का जवाब फायर से दिया गया। जिसमें भागते हुए 04 बदमाशो के पैर में गोली लगी। घायल बदमाशों को प्राथमिक इलाज/उपचार हेतु सी.एच.सी. सकलडीहा में एडमिट करवाया गया था। जहाँ से जिला चिकित्सालय चन्दौली रेफर कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें - बावरिया गिरोह के डकैतों के साथ मुठभेड़, 8 डकैतों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना अलीनगर-
9/10 जनवरी 2024 की रात में अभियुक्तगण द्वारा पंचफेड़वा स्थित पंकज ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने के उद्देश्य से मकान के पिछले हिस्से में लगे लोहे का चैनेल गेट का ताला तोड़कर प्रवेश किया गया था तथा पंकज ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़ने ही जा रहे थे कि छत पर एक बूढा और एक लड़के के जग जाने पर उन्हें मारपीट कर अभियुक्तगण भाग गये थे। इसके पहले भी दिसम्बर 2023 में दिनांक 11/12 की रात्रि में बनौली चट्टी में भी एक दुकान के शटर का ताला तोड़कर अभियुक्तगण द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
आज दिनांक 18.01.2024 को प्रभारी निरीक्षक अलीनगर व प्र0नि0 मुगलसराय की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कि कैली बाजार में छः व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में रम्मा, सुम्मी व असलहे के साथ मौजूद हैं जो किसी ज्वेलरी शाप में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। इस सूचना पर अलीनगर व मुगलसराय थाने की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कुरहना रिंग रोड के तरफ से करीब 06 की संख्या में संदिग्ध लोग आते दिखायी दिये। जैसे ही पुलिस टीम उनसे कुछ पूछताछ करती पुलिस पार्टी को देखते ही बदमाशों द्वारा जान से मारने की नियत से अचानक गोली चला दी गयी। आत्मरक्षार्थी पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग के पश्चात चार बदमाशों को पकड़ लिया गया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ चलायी गयी गोली से चार बदमाश घायल हुए हैं । घायल बदमाशों को प्राथमिक इलाज/उपचार हेतु सी.एच.सी. भोगवारे में एडमिट करवाया गया था। जहाँ से जिला चिकित्सालय चन्दौली रेफर कर दिया गया है।
नाम पता अभियुक्तगण-
थाना सकलडीहा द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. बिजेन्द्र पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम मिलकिया थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर उम्र 25 वर्ष
2. बाबू उर्फ काकू पुत्र रघुवर निवासी मिलकिया थाना निगोही जिला शाहजहांपुर उम्र 24 वर्ष
3. महेन्द्र पुत्र बुद्धा निवासी बलरामपुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर उम्र 26 वर्ष
4. लालू पुत्र बुद्धपाल निवासी मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर उम्र 25 वर्ष
थाना अलीनगर द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
(1) पर्वत गोसाई पुत्र अमरपाल निवासी ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 38 वर्ष
(2) मोहन पाल पुत्र कान्ता प्रसाद निवासी मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 25 वर्ष
(3) महिपाल पुत्र बालू निवासी बलिरामपुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 27 वर्ष
(4) बाबू गोसाई पुत्र रघुवर निवासी मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 22 वर्ष
गैंग का आपराधिक इतिहास-
1. मु.अ.सं. 812/16 धारा 457,380,411 भादवि थाना छावनी जनपद बस्ती
2. मु.अ.सं. 892/16 धारा 457,380,511 भादवि थाना लालगंज जनपद बस्ती
3. मु.अ.सं. 894/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना लालगंज जनपद बस्ती
4. मु.अ.सं. 1025/16 धारा 3(1) उ.प्र.गैंगेस्टर एक्ट थाना लालगंज जनपद बस्ती
5. मु.अ.सं. 301/18 धारा 380/457 भादवि थाना फुवाया जनपद शाहजहांपुर
6. मु.अ.सं. 581/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट 398,401 भादवि थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर
7. मु.अ.सं. 444/23 धारा 380,457,411 भादवि थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर
8. मु.अ.सं. 101/21 धारा 323,336,380,511 भादवि थाना तरवां जनपद आजमगढ़
9. मु.अ.सं. 04/24 धारा 459/380/511 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
10. मु.अ.सं. 136 /23 धारा 457/380 भादवि थाना बबुरी जनपद चन्दौली
11. मु.अ.सं. 07/24 धारा 34/307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
12. मु0अ0सं0 14/2023 धारा 307/401/411/413/414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली
13. मु0अ0सं0 175/2023 धारा 457/380 भादवि थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली
इसके अतिरिक्त अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
बरामदगी विवरण थाना सकलडीहा-
04 देशी तमंचा 315 बोर, 04 खोखा कारतूस, 04 जिन्दा कारतूस, 03 लोहे की राड़, एक प्लास, दो पेंचकस,
दो सफेद धातु की प्लेट एक छोटी एक बड़ी, 04 पीले धातु के टपस, 04 पीले धातु की चूड़ी, एक मंगलसूत्र जिसमें पीले धातु का लाकेट लगा हैं, 08 सफेद धातु की बिछिया, 04 पीले धातु का कड़ा, 02 नाक की कील पीली धातु, 06 सफेद धातु की पायल, 03 पेन सफेद धातु
बरामदगी विवरण थाना अलीनगर-
04 अदद तमंचा 315 बोर , 05 जिन्दा कारतूस, 03 खोखा कारतूस 315 बोर, एक लोहे की मोटी राड, एक लोहे का रम्मा, एक लोहे की सूम्भी, एक बाँस की लाठी, एक टार्च
गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
थाना सकलडीहा पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक थाना सकलडीहा राजीव कुमार सिंह मय हमराह जनपद चन्दौली
2. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली गगनराज मय हमराह जनपद चन्दौली
3. प्रभारी निरीक्षक थाना सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा मय हमराह जनपद चन्दौली
थाना अलीनगर पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय मय हमराह
2. प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह मय हमराह
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*