स्प्रिंकलर और ड्रिप सिंचाई योजना का लीजिए लाभ, मिलेगा 90 प्रतिशत का अनुदान

ड्रॉप मोर क्रॉप मोर लघु सिंचाई योजना
जिला उद्यान अधिकारी एसपी सिंह से करें संपर्क
ऑनलाइन आवेदन करने का है मौका
चंदौली जिले में जिले के एक हजार हेक्टेयर क्षेत्र में लघु सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर और ड्रिप का जाल बिछाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए किसानों को पर ड्रॉप मोर क्रॉप मोर लघु सिंचाई योजना के तहत लागत का 65 से 90 प्रतिशत तक अनुदान देने का प्राविधान किया जा रहा है। इसके लिए इच्छुक किसान योजना का लाभ लेने के लिए उद्यान विभाग में संपर्क कर सकते हैं।

जिले में फसलों की सिंचाई के नहर, नलकूप, पंप कैनाल सहित कई प्रकार के साधन है लेकिन बारिश न होने से इनमें पानी की कमी हो गई है। पानी के संरक्षण के जिले में एक हजार हेक्टेयर में स्प्रिंकलर और ड्रिप लगाने की योजना लागू की जा रहा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि बीते पांच साल में जिले में करीब चार हेक्टेयर में स्प्रिंकलर और ड्रीप लगाया जा चुका है। इसी क्रम इस नये बदलाव के साथ जिले में एक हजार हेक्टेयर में स्प्रिंकलर और ड्रीप सहित बड़े किसानों के लिए रेनगन सिंचाई साधन लगाए जाएंगे। इसके लिए किसानों आवेदन मांगे गए है अभी तक 160 के करीब किसानों ने आवेदन किया हैं जिनका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
जिले के जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि लघु सिंचाई साधन के पानी की बचत के साथ किसानों को टमाटर, बैगन, मिर्च आदि की फसलों में सिंचाई और कीटनाशक व उरर्वक को पौधो तक पहुंचाना आसान होगा। योजना का लाभ लेने के लिए जिले का कोई छोटा बड़ा किसान विभाग के UPMIP ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके अलावा जिला मुख्यालय पर मौजूद विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।
दो हेक्टेयर से कम खेत वाले छोटे किसानों को ड्रिप सिंचाई के लिए लागत का 90 प्रतिशत और बड़े किसानों को दो हेक्टेयर अधिक जमीन वाले किसानों को 80 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। स्प्रिंकलर के लिए छोटे किसानों को 75 प्रतिशत और बड़े किसानों को 65 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। आवेदन के एक बाद किसानों के खेत पर सिंचाई उपकरण लगा दिए जाएंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*